ये क्रोकोडाइल बाइक क्या है जिसकी सवारी वेलिंगटन में हार्दिक पांड्या ने की

वेलिंगटन : टी20 वर्ल्ड कप 2022 के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम, न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं.

दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज 18 नवंबर से खेली जाएगी, लेकिन उससे पहले

बुधवार को दोनों टीमों के कप्तान पूरी मस्ती करते दिखे.

वेलिंगटन की सड़कों पर दिखे दोनों टीमों के कप्तान

बुधवार को पहले तो दोनों टीमों के कप्तानों ने टी20 सीरीज के लिए जो ट्रॉफी है, उसका अनावरण किया.

उसके बाद दोनों एक रिक्शा नुमा गाड़ी पर बैठकर वेलिंगटन की सड़कों पर दिखे.

ऐसे चलती है ‘क्रोकोडाइल बाइक’

दरअसल जिस रिक्शा नुमा गाड़ी पर दोनों कप्तान बैठे थे उसका नाम है ‘क्रोकोडाइल बाइक’.

अब आप सोंचेंगे कि यह क्रोकोडाइल बाइक किस बला का नाम है? तो यह कोई बला नहीं है, बल्कि यह एक 2 सीटर बाइक है जिसमें 2 स्टीयरिंग होते हैं. साथ ही इसमें दो पैडल भी लगे होते हैं. और इस बाइक पर बैठने वाले दोनों व्यक्ति को पैडल मारना होता है. न्यूज़ीलैंड में क्रोकोडाइल बाइक काफी लोकप्रिय है और लोग इसका आनंद लेने का मौका नहीं चुकते.

मस्ती के मूड में नजर आए दोनों टीम के कप्तान

इसी क्रोकोडाइल बाइक पर बुधवार को न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या एक साथ बैठे. दोनों ने अपनी अपनी टीमों की जर्सी पहन रखी थी. आंखों पर काला चश्मा था और दोनों अपने हिस्से आए पैडल को मारते हुए आगे बढ़ रहे थे. कुल मिलाकर दोनों पूरी मस्ती के मूड में नजर आए.

क्रोकोडाइल बाइक: 18 नवंबर को खेला जायेगा T20 सीरीज का पहला मैच

इसके अलावा बुधवार को एक और दिलचस्प वाक्या हुआ. दरअसल T20 सीरीज के लिए ट्रॉफी को ट्रॉफी के स्टैंड पर रखकर दोनों कप्तान अगल-बगल खड़े थे कि तभी हवा का झोंका आया और स्टैंड हिल गया. इससे ट्रॉफी गिरने लगी. लेकिन इससे पहले की ट्रॉफी गिरती, केन विलियमसन ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए ट्रॉफी को लपक लिया. यह देख हार्दिक पांड्या भी हक्के बक्के रह गए लेकिन बाद में ठहाके लगाकर हंसने लगे. न्यूज़ीलैंड क्रिकेट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया और लिखा ‘कैच ऑफ द समर के लिए एक शुरुआती दावेदार.’ भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच तीन टी20 क्रिकेट मैचों की सीरीज़ का पहला मैच 18 नवंबर को वेलिंगटन में खेला जाएगा.

Share with family and friends: