क़टिहार: कटिहार में बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम से चावल की अवैध कालाबाजारी का मामला सामने आया है। मामले में गुप्त सूचना के आधार पर एसडीएम आलोक चंद चौधरी ने जब तीनगछिया कृषि बाजार समिति स्थित गोदाम में छापेमारी की तो वहां अनाज के बोरे में पत्थर भरा हुआ मिला। इसके साथ ही गोदाम के एजीएम और मार्केटिंग ऑफिसर गायब थे। इस दौरान एसडीएम ने जब जांच की तो गोदाम से 350 मीट्रिक टन चावल गायब मिले साथ ही एजीएम के निजी ड्राईवर की कार से 3 लाख रूपये नकद भी बरामद किया गया।
पूछताछ में एजीएम के चालक ने बताया कि यह रूपये एजीएम के ससुर के यहां से आया है। हैरानी तब और बढ़ गई जब एसडीएम के द्वरा जांच के दौरान कुछ बोरियों में चावल के बदले 50-50 किलो पत्थर भरे मिले। जांच में गोदाम के डाटा एंट्री ऑपरेटर की भी मिलीभगत सामने आई है जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एसडीएम ने एजीएम के निजी चालक को भी गिरफ्तार करवा लिया है।
मामले में एसडीएम ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से चावल की कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही थी। इसी सूचना के आधार पर जब छापेमारी की तो अनियमितताएं सामने आई है साथ ही कालाबाजारी के कुछ सुबूत भी मिले हैं। फ़िलहाल एजीएम के निजी चालक और गोदाम के डाटा एंट्री ऑपरेटर को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। जांच में जो भी लोग दोषी पाए जायेंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- वाहन जांच के दौरान दंपत्ति के साथ बदसुलूकी मामले में 6 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज….
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट