रफीगंज में एकात्मता एक्सप्रेस के ठहराव होने पर BJP के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन व गार्ड का किया स्वागत

औरंगाबाद : पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेल खंड के रफीगंज रेलवे स्टेशन पर रविवार से 14259 अप एवं 14260 डाउन एकात्मता एक्सप्रेस की ठहराव शुरू होने पर भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष अध्यक्ष विनय सिंह, भाजयुमो जिला उपा अध्यक्ष शुभेंदु शेखर उर्फ शुभम सिंह, जिला पार्षद प्रदीप चौरसिया और भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प की हार ड्राइवर एवं गार्ड को पहनाकर स्वागत किया। भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि एकात्मता एक्सप्रेस का ठाहराव रविवार से सांसद सुशील कुमार सिंह के अनुशंसा पर शुरू हो गई है। इससे लखनऊ,राय बरेली, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और गया जाने आने के लिए लोगों को चिकित्सा की क्षेत्र, शिक्षा की श्रेत्र में सुविधा मिलेगी।

समाजसेवी लड्डू खान ने रफीगंज की जनता को बधाई देते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण ट्रेन है। लेकिन इससे भी अत्यधिक महत्वपूर्ण ट्रेन मुंबई मेल और पुरूषोत्तम एक्सप्रेस सहित अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव भी रफीगंज में होना जरुरी है। भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह एवं भाजपा नेता सह जिला पार्षद प्रदीप चौरसिया ने बताया कि रफीगंज के लोगों के सुविधा के लिए एकात्मता एक्सप्रेस का ठहराव शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा कि यह कार्य आसान नहीं था लेकिन औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह के अथक प्रयास का देन है। आने वाले दिन में अन्य ट्रेनों का भी ठहराव जल्द शुरू होगा। भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुभेंदु शेखर उर्फ शुभम सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं सांसद को आभार व्यक्त किया। इस मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर वीकेसिंह, एसआई इंदल कुमार मंडल और सैकड़ों के संख्या में लोग उपस्थित रहे।

दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: