नालंदा: नालंदा में परिवार के लोगों के द्वारा पढ़ाई के लिए दबाव बनाने की वजह से एक छात्रा ने कीटनाशक दवा खा कर ख़ुदकुशी कर ली। घटना नालंदा के परवलपुर थाना क्षेत्र के अलावां गांव की है जहां एक छात्रा ने कीटनाशक दवा खा कर महज इसलिए जान दे दी कि उसके परिवार के लोग उसके ऊपर पढ़ाई का दबाव बना रहे थे। मृतिका की पहचान रंजीत रविदास की बेटी नेहा कुमारी के रूप में की गई।
परिजनों ने बताया कि अगले वर्ष वह मैट्रिक की परीक्षा देने वाली थी। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष मैट्रिक परीक्षा की तैयारी का अक्सर वे लोग दबाव बनाते थे। इसकी वजह से वह अकेले रहने लगी थी। शनिवार की शाम भी उसे उसकी मां ने पढाई को लेकर थोड़ी डांट लगाई थी जिसके बाद वह घर में रखे कीटनाशक दवा खा ली। कीटनाशक दवा खाने की वजह से उसकी तबियत बिगड़ने लगी जिसे घर के लोगों अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामले की सूचना पर लहेरी थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष रणजीत कुमार रजक ने बताया कि निजि क्लिनिक के कर्मियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दी है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Rotary Club नालंदा के द्वारा आयोजित किया स्वास्थ्य जांच शिविर
नालंदा से राजा कुमार की रिपोर्ट
Nalanda Nalanda Nalanda
Nalanda