इश्क में मिला धोखा तो आशिक से मिलने बंगलुरु से औरंगाबाद पहुंची प्रेमिका

औरंगाबाद : इश्क-मोहब्बत में जाति, मजहब और उम्र की दीवार देखी नहीं जाती है, पर अक्सर इस सफर में धोखा भी हो जाता है। औरंगाबाद के एक युवक ने भी कुछ ऐसा ही किया है। पहले तो उसने बंगलोर में अपने से बड़ी उम्र की लड़की से मोहब्बत किया, चार साल तक लिव इन रिलेशन में भी रहा।

इस दौरान दो बार गर्भपात करवाया और बाद में धोखे की कहानी दूहरा दी। धोखे के बाद लड़की भटकती हुई औरंगाबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार पहुंची। प्रेमिका का आरोप है कि पन्द्रह दिन पहले उसे जानकारी मिली कि उसका कथित प्रेमी किसी दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा है। इसी की पुष्टि लिए वह औरंगाबाद आयी और जानकारी के आधार पर कथित प्रेमी का घर-मुहल्ला का बारे में पता लगाने की कोशिश की।

परन्तु कुछ जानकारी नहीं मिल सकी। थक-हार कर जब वह थाना जा रही थी तो एक अनजान लड़के ने टेम्पों आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उस पर हमला करना चाहा। किसी तरह भागकर व्यवहार न्यायालय परिसर के गेट पर खड़े पुलिस कर्मियों को पास पहुंची।

सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों ने उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में पहुंचाया। प्राधिकार के कार्यालय में आने के बाद न्याय का भरोसा जागा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने मामले में तत्काल संज्ञान लेते औरंगाबाद नगर थाना एवं महिला संरक्षरण पदाधिकारी को प्राधिकार के कार्यालय में बुला कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − 6 =