रांची: कोकर बजार में सुधा दूध बूथ के पास दूसरे युवक की बाईक में पीछे से धक्का लग गया.ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे युवक की – बाइक से कोकर बाजार में सुधा दूध बूथ के पास दूसरे युवक की बाइक में पीछे से धीरे से धक्का लग गया.
गुस्से में जिस युवक के बाईक में धक्का लगा उसने पहले एक हाथ में – पिस्टल निकाल लिया. फिर दूसरे हाथ में चाकू लेकर धक्का मारने वाले – युवक के पेट में और उसी बाइक पर – बैठे उसके दोस्त की गर्दन पर चाकू से – वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
दोनों को गंभीर स्थिति में कोकर चौक – स्थित सैम्फोर्ड अस्पताल के आइसीयू – में भर्ती कराया गया है. जिस युवक को – पेट में चाकू लगा है, उसका नाम सुमित सिंह और गर्दन पर चाकू लगने से – घायल युवक का नाम हर्ष सिंह है.
सुमित सिंह सरला बिरला कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है. दोनों बूटी मोड़ वॉक्सपोल फैक्ट्री के समीप रहते हैं, जबकि आरोपी युवक का नाम हेमंत पांडेय (20 वर्ष) सहित अन्य हैं.
यह कोकर के सुभाष चौक के समीप का रहनेवाला है. इस संबंध में सुमित के पिता मदेश्वर सिंह ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उधर, घायल दोनों युवकों का अस्पताल में ऑपरेशन कराया गया है. अब वे खतरे से बाहर बताये जाते हैं. आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.