नालंदा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में अपराधियों ने एक पत्रकार को गोली मार दी, जिससे वे घायल हो गए. घटना नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के जोरारपुर गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग पहुंचे और इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पत्रकार को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
बताया जाता है कि हरनौत के दैनिक अखबार में कार्यरत पत्रकार रवि कुमार को अपराधियों ने पैर में गोली मारी है. घायल पत्रकार रवि ने बताया कि अपराधियों ने खबर छापने को लेकर गोली मारी है. इधर घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. फिलहाल आरोपी फरार है.
रिपोर्ट: रजनीश
मूर्ति का विसर्जन कर लौट रहे युवक पर बाइक सवार अपराधियों ने किया गोलियों की बौछार