PAKUR: प्रेमिका की हत्या – पाकुड़ में प्रेमिका ने शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी ने कर दी हत्या.
Highlights
पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के हरिनडूबा के जंगल
में पुलिस फायरिंग रेंज के आस पास एक सुनसान इलाके से बीते
14 नवंबर को एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया था.
दरअसल पिछले दिनों इस गांव के आस पास एक मेला लगा था
इस मेले में बाहर से कुछ लोग आये थे, जिसमें प्लानिंग के तहत
इस युवती को बुला कर मर्डर किया गया था. युवती की
हत्या चाकू से वार कर किया गया था.
पुलिस को शव के पास से एक चाकू भी मिला था.
वहीं पाकुड़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के
अनुसंधान और उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक हर्दिप पी जनार्दनन
द्वारा एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद पुलिस ने
सूक्ष्म रूप से अध्ययन किया, जिसके बाद उक्त टीम द्वारा हत्या करने वाले प्रेमी दाउद अंसारी
उर्फ पिलुवा को हिरासत में लिया गया.
जब अभियुक्त को सभी साक्ष्यों के साथ उसके उस दिन के क्रिया-कलाप के संबंध में पूछा गया तो अभियुक्त
ने अपना जुर्म कबुल किया.
प्रेमिका की हत्या
अभियुक्त ने बताया कि मृतका के साथ उसका प्रेम प्रसंग था. मृतका गर्भवती हो
गयी थी और शादी का दबाब बना रही थी। पुलिस के अनुसार मृतका पहले से शादीशुदा थी,
इसलिए अभियुक्त ने शादी ना कर उसको अपने रास्ते से हटाना मुनासिब समझा और 13 नवंबर
को श्रीरामपुर मेला घुमाने के बहाने मृतका को अपने मोटरसाईकिल में बैठाकर सिलकुट्टी फायरिंग
रेंज के समीप हरिणडुबा जंगल ले गया. वहाँ अभियुक्त ने दुपट्टे से प्रेमिका का गला घोंटकर उसे मार दिया.
तसल्ली के लिए उसने साथ लाए चाकू से उसके पेट पर कई बार वार किया. पाकुड़ पुलिस ने बड़ी करवाई
करते हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड का उद्भेदन कर, 48 घंटे में अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.