भोजपुर: शराबबंदी वाले बिहार में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। भोजपुर में एक बार फिर मद्य निषेध विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद किया। मद्य निषेध की टीम ने इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। मामले की जानकारी देते हुए मद्य निषेध के सहायक आयुक्त रजनीश ने बताया कि एक पिकअप से हरियाणा से शराब बिहार आने की सूचना मिली थी।
यह भी पढ़ें – DM ने किया CHC का औचक निरीक्षण, सफाई व्यवस्था देख….
सूचना के आधार पर बक्सर पटना फोर लेन पर कुल्हाड़िया टोल प्लाजा के समीप वाहन जांच शुरू की गई। इस दौरान टीम ने एक पिकअप से जांच के दौरान करीब 540 लीटर शराब बरामद किया। जब्त शराब की बाजार कीमत करीब 8 लाख रूपये आंकी जा रही है। इस दौरान टीम ने पिकअप के चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें– डॉग बाबू के बाद ट्रैक्टर को भी चाहिए आवासीय प्रमाण पत्र, मामला दर्ज…
भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट