पुलिस कब जागेगी, जब झरिया में भी दुमकाकांड रिपीट हो जाएगा

JHARIYA: पुलिस की लापरवाही और अनदेखी के कारण झरिया में भी दुबारा दुमका का अंकिता कांड रिपीट हो सकता है. पुलिस कब जागेगी. पुलिस इंसाफ देने के बजाय नाबालिग पीड़ित और उसके परिजनों के खिलाफ ही कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस तो दर्ज किया लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है. यह सवाल पूछ रहे हैं मनचले युवक शेरु अंसारी से परेशान एक नाबालिग छात्रा के परिजन.

परिजनों का कहना है कि ऐसी लापरवाही के कारण युवक बाहर घूम रहा है और बार – बार छात्रा के उपर एसिड फेंकने की धमकी दे रहा है. लेकिन इस मामले में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.

jhariya 2 22Scope News

झरिया: ‘छात्रा के विरोध करने पर युवक ने दी एसिड अटैक की धमकी’

झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जेलगोड़ा 16 नंबर खपड़ा धौड़ा में एक छात्रा को उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने एसिड अटैक करने की धमकी दी है. युवक की हरकतों से परेशान होकर परिजनों ने जोड़ापोखर थाना में दो बार मामला दर्ज कराया है फिर भी छात्रा को न्याय नहीं मिला है.

मनचले युवक के आतंक से छात्रा और उसका परिवार परेशान है

और उसके डर से छात्रा अपने घर मे क़ैद रहने को मजबूर हो गयी है

और स्कूल जाने में भी डर रही है, कहीं उसके साथ कोई अप्रिय घटना

न घट जाए. युवक की हरकतों से परेशान होकर परिजनों ने 26 जनवरी

को जोड़ापोखर थाना में शिकायत की थी पुलिस ने मुदकमा दर्ज तो कर लिया है लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है, जिसके कारण आरोपी खुलेआम घूम रहा है, और आए दिन छात्रा को परेशान कर रहा है.

‘छेड़खानी का विरोध किया तो दी धमकी’

इस मामले में बड़ी बहन पूजा कुमारी ने बताया कि मेरी छोटी बहन

स्कूल आती जाती है तो पड़ोस के शेरु अंसारी गुंडई दिखाता है और

उसके साथ छेड़छाड़ अश्लील टिप्पणी करता है इतना ही नहीं

शेरु अंसारी के हौसले इस कदर बुलंद है कि मेरी छोटी बहन को

चेहरे पर तेजाब डालकर जलाने की धमकी दे रहा है.

जब विरोध किया तो अभ्रद टिप्पणी कर जोरदार थप्पड़ मार दिया.

इतना ही नही मेरी छोटी बहन का गलत विडियो बनाकर मेरे पापा के मोबाईल में भेजता था,

जिसकी शिकायत लड़के के घरवालो से भी किया गया.

इसके घरवाले भी कुछ नहीं किया, जोड़ापोखर थाना में केस भी दर्ज कराया है लेकिन थाना प्रभारी राजदेव सिंह और अनुसंधानकर्ता राजू हेम्ब्रम के द्वारा शेरु अंसारी को गिरफ्तार करने के बजाय उल्टे पीड़िता के परिवालों के खिलाफ ही मामला दर्ज किया गया. घटना से परेशान परिवार ने द्वारा 28 जनवरी को जोड़ापोखर थाना में लिखित शिकायत दी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है.
रिपोर्टः सचिन

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img