Sunday, September 28, 2025

Related Posts

कहां है मेरा 100 एकड़ जमीन और बंसत कुंज, दिल्ली में 8 करोड़ की संपत्ति, पूरा मामला एक राजनीतिक षडयंत्र- बंधु तिर्की

आय से अधिक संपत्ति का मामला एक राजनीतिक षडयंत्र- बंधु तिर्की

Ranchi- आय से अधिक संपत्ति मामले में अपनी विधायकी खोने वाले बंधु तिर्की ने इस पूरे मामले को अपनी खिलाफ राजनीतिक साजिश करार दिया है.

बंधु तिर्की ने कहा है कि एक ही मामले में बार-बार सीबीआई जांच का उदेश्य स्पष्ट रुप से उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने की कोशिश है. यह एक सुनियोजित षडयंत्र है.

यदि इस घोटाले में मेरी कोई संलिप्ता है तो अर्जित संपत्ती कहां है. मेरी अचल संपत्ति और 100 एकड़ जमीन कहां है. बसंत कुंज नई दिल्ली में 08 करोड़ की संपत्ति कहां  है.

इन सभी संपत्तियों को सार्वजनिक किया जाना चाहिए.  बंधु तिर्की ने कहा कि इस पूरे मामले की विस्तृत जांच होनी चाहिए, लेकिन अफसोस इस बात की है कि इस मामले में सिर्फ बंधु तिर्की को टारगेट किया जा रहा है. जिस कंस्ट्रक्शन कंपनी को फेवर करने की बात कही जा रही है, लेकिन उसका भी कोई साक्ष्य नहीं है.

इतने दिनों की राजनीतिक जीवन में  बेहद साफ सुधरे तरीके से अपना जीवन जिया. आदिवासी मूलवासी के मुद्दों को उठाता रहा. उनकी आवाज बनने की कोशिश की. स्थानीयता का मुद्दा हो या भाषा विवाद हमेशा से इन मुद्दों पर मुखर रहा. 1932 के खतियान को आधार बना कर  नियोजन नीति बनाये जाने की मांग को लेकर भी सड़क से सदन तक सक्रिय रहा.

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe