पूर्णिया: पूर्णिया में स्थित तनिष्क शोरूम में हुए भीषण लूटकांड की चर्चा पुरे राज्य में है। पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान में जुटी हुई है। इस बीच पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव शोरूम पहुंचे और तनिष्क शोरूम के मालिक से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वहां काम करने वाले कर्मियों से भी बातचीत की और घटनाक्रम की जानकारी ली। पप्पू यादव ने लूटकांड का सीसीटीवी फुटेज भी देखा।
Highlights
इस दौरान पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अपराधियों के दिल से डर खत्म होता जा रहा है। इसी का नतीजा है कि हर दिन लूट समेत अन्य आपराधिक वारदातें हो रही है। राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए हैं, यहां रोज हत्याएं हो रही है। उन्होंने कह कि आज के समय में जिस हत्या की मीडिया ट्रायल होती है या फिर बड़े लोगों के साथ घटनाएं होती है सिर्फ वही हत्या, हत्या मानी जाती है और उसकी ही जांच भी होती है। हर दिन आठ लाख दस लाख रुपयों की लूट होती है और आज तनिष्क में बड़ी लूट हुई है।
लूट छोटी हो या बड़ी है तो अपराध ही। तनिष्क शहर के बीच है वह भी जिले के एसपी और डीएम के आवास से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर फिर भी अपराधी इत्मीनान से यहां पहुंच कर आराम से करीब ढाई करोड़ के जेवर लेकर भाग निकले और प्रशासन को पता नहीं तक नहीं चला। उन्होंने कहा कि घटना छोटी हो या बड़ी, आपराधिक घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए। इस लूट की घटना की भी जांच होनी चाहिए और प्रशासन अपराधी को जल्दी से पकड़ कर कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने मांग की कि किसी भी सूरत में अपराधी बक्शे नहीं जाएं।
यह भी पढ़ें- दूसरी नहर खोद रहे Canal Man लौंगी भुइंया, इतने दिनों में हो जायेगा पूरा
पूर्णिया से श्याम नंदन की रिपोर्ट
Purnea Purnea Purnea Purnea
Purnea