Sunday, August 3, 2025

Related Posts

21 जुलाई के बाद पप्पू यादव किसका करेंगे भंडाफोड़, कहा ‘राज्य में…’

पूर्णिया: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को जिले में बिजली आपूर्ति की स्थिति में सुधार को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने जिले में बिजली आपूर्ति की हालत पर जानकारी ली और जरूरत के आधार पर सुधार के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश दिया। बिजली अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सांसद पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूर्णिया में बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम किया जा रहा है। कई ग्रिड बनाये जा रहे हैं और अन्य जरुरी उपाय भी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – बिहार पुलिस तैनात करेगी कोर्ट नायब और कोर्ट प्रभारी, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी…

उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि कहीं भी अगर ट्रांसफार्मर लगाने या बिजली से संबंधित किसी काम के लिए कोई भी घूस की मांग करे तो उसकी सूचना वरीय अधिकारियों को जरुर दें। इस दौरान पप्पू यादव ने राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार की स्थिति पर भी निशाना साधा और कहा कि राज्य में माफिया नदी समेत जमीन पर कब्ज़ा कर रहे हैं, आये दिन हत्या, लूट बलात्कार जैसी घटनाएँ घट रही हैं लेकिन पुलिस अधिकारी वसूली में लगे हुए हैं। आपराधिक घटनाओं पर प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है। नेता टूर में लगे हैं और अपनी मस्ती कर रहे हैं। 21 जुलाई के बाद सदन में सबका भंडाफोड़ करेंगे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   फिरंगी लाल के हाथ का करिश्मा, बनाते हैं हाथी के अंदर हाथी, अनोखी कला से…

पूर्णिया से श्यामनंदन की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe