आईएमए ने धनबाद के निजी अस्पतालों को क्यों कराया ठप्प, जानिए पूरा मामला

धनबाद : आईएमए ने धनबाद के निजी अस्पतालों को क्यों कराया ठप्प- रंगदारी के विरोध में धनबाद के

सभी डॉक्‍टर सोमवार सुबह 6 बजे से हड़ताल पर हैं.

आईएमए ने 24 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया है.

जिले के सभी निजी अस्पताल, नर्सिंग होम समेत अन्य स्वास्थ्य जांच केंद्रों में ताला लटका है.

अस्‍पतालों में ओपीडी से लेकर इमरजेंसी सेवा तक बंद है.

मरीजों को हो रही परेशानी

वहीं मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. हड़ताल में सभी निजी अस्पताल,

नर्सिंग होम, पॉलीक्लिनिक, रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी जांच केंद्र शामिल है.

इलाज बंद रहने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है. हालांकि, सरकारी अस्‍पताल खुले हुए हैं.

डॉक्टरों से अपराधी मांग रहे रंगदारी

आईएमए, धनबाद के सचिव डॉ. सुशील कुमार समेत अन्य चिकित्सकों ने न्यूज़ 22 स्कोप से बात करते हुए कहा कि अपराधी डॉक्टरों से फोन पर रंगदारी मांग रहे हैं. ऐसे हालात में आखिर लोगों का इलाज कैसे कि‍या जा सकता है. IMA और IDA पुलिस प्रशासन से डॉक्टरों को पूर्ण सुरक्षा देने की मांग करती है. आईएमए के पदाधिकारियों ने डॉ. समीर को धमकाने वाले छोटू सिंह को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

धनबाद छोड़ चुके हैं डॉ. समीर

उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से सभी डॉक्‍टरों में दहशत है. डॉ. समीर तो धनबाद छोड़ चुके हैं. ऐसे माहौल में कोई भी डॉक्‍टर काम नहीं करना चाहता है. अगर जिला पुलिस प्रशासन ने डॉक्टरों का विश्वास हासिल नहीं कि‍या, तो स्थिति और खराब होगी.

धनबाद में काम करना मुश्किल

डॉ समीर ने बताया कि ‘ऐसे भय के माहौल में धनबाद में काम करना मुश्किल है. हम धनबाद छोड़ कर जा रहे हैं. हमें 1 महीने से लगातार फोन कर धमकी मिल रही हैं, कभी भी हमारी हत्या हो सकती है. फोन कर हमें एक करोड़ रुपया अभी और प्रतिमाह 5 लाख देने की मांग की जा रही है. हम रुपये नहीं दे सकते हैं क्योंकि मेरे पास इतने रुपए नहीं हैं. 1 महीने से आ रहे धमकी भरे फोन से हमरा परिवार डरा हुआ है. 25 साल से धनबाद में अपनी सेवा दे रहे हैं. 25 साल के अपने सेवाकाल में मुझे यही मिला है. लेकिन अब धनबाद में नहीं रह सकते हैं.’

30 अप्रैल को व्यवसायी की हुई थी हत्या

बता दें कि धनबाद में इन दिनों अमन सिंह के नाम पर व्यापारियों को लगातार धमकी दी जा रही है, 30 अप्रैल को झरिया में सरेआम अपराधियों ने टायर व्यवसायी रंजीत साव को गोलियों से छलनी कर दिया था. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी छोटू सिंह ने संदेश के माध्यम से लिया था. अब जिले के प्रसिद्ध सर्जन को एक करोड़ की रंगदारी की धमकी से जिले के व्यवसायी खौफ में हैं.

अपराधिक घटनाओं में इजाफा

वही बैंक मोड़ चेम्बर के पूर्व अध्यक्ष सुरेंदर अरोड़ा ने कहा कि सरकार व्यापारियों को व्यवसाय करने के लिए निमंत्रण दे रही है. इधर लगातार यहां अपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है पुलिस को इस तरह के मामले पर त्वरित संज्ञान लेना चाहिए और अपराधी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालना चाहिए, नहीं तो व्यवसायी पलायन करने पर मजबूर होगें.

रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल

https://22scope.com/latest-news/car-collided-with-a-truck-that-caused-havoc-in-dhanbad-2-people-died/

https://22scope.com/latest-news/dhanbad-mp-pn-singh-did-land-worship-of-surya-shridham-courtyard/

https://22scope.com/latest-news/devotees-thronged-in-dhanbad-temples-to-be-rammay/

https://22scope.com/latest-news/ngt-took-cognizance-of-the-incidents-of-landslide-in-dhanbad-formed-a-committee-to-investigate/

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 4 =