लखनऊ : CM Yogi : रेडीमेड गारमेंट्स में पूरी दुनिया में छाया बांग्लादेश, भारत क्यों नहीं?। CM Yogi आदित्यनाथ ने यूपी के लोगों से और पूरे सिस्टम के नए विजन, तेवर और कलेवर से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए रेडीमेड गारमेंट्स के कारोबार में बांग्लादेश की स्थिति का वैश्विक स्तर पर पहुंच का जिक्र किया।
Highlights
CM Yogi ने बेलागी से कहा कि – ‘…रेडीमेड गारमेंट्स में पूरी दुनिया में बांग्लादेश छा गया, तो भारत क्यों नहीं…? …बांग्लादेश की आबादी मात्र 16 करोड़ होने के बावजूद वह रेडीमेड गारमेंट्स के क्षेत्र में पूरी दुनिया में छा गया।
…लगभग 140 करोड़ आबादी वाले भारत को भी इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। …देश की बड़ी आबादी ऐसी है, जिसे कार्य चाहिए, …लेकिन कोई उन्हें रास्ता दिखाने वाला होना चाहिए।
…उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था करते हुए उन्हें डिजाइनिंग, पैकेजिंग तथा मार्केटिंग के साथ जोड़ना आज की आवश्यकता है। …आज का यूपी इस पर काम कर रहा है और उसके अच्छे नतीजे भी मिलने लगे हैं।’
‘PM Modi ने CM रहते हुए इस पर किया काम’
शनिवार को भारत सरकार की PM मित्र योजना के अन्तर्गत जनपद लखनऊ-हरदोई सीमा पर 1,000 एकड़ में मेगा टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क की स्थापना हेतु इन्वेस्टर्स मीट का शुभारम्भ करने के पश्चात कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए CM Yogi आदित्यनाथ ने उक्त बातें कहीं।
अपने संबोधन में आगे CM Yogi ने कहा कि – ‘…PM Modi ने CM के रूप में गुजरात तथा खासतौर से सूरत को टेक्सटाइल के केन्द्र के रूप में स्थापित किया। …इसी विजन को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने देश में 7 PM मित्र पार्क स्वीकृत किए हैं। …इनमें से एक उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थापित किया जाएगा।
…ह देश के लिए स्वीकृत PM मित्र पार्कों में से एकमात्र ऐसा पार्क है, जो राज्य की राजधानी में स्थापित हो रहा है। …इस PM मित्र पार्क के लिए 1000 एकड़ भूमि आरक्षित करते हुए DPR की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया गया है।
….PM मित्र पार्क, लखनऊ में इकाइयां स्थापित करने के लिए राज्य ने विशेष रूप से 83 MOU पर हस्ताक्षर किए हैं। जिन निवेशकों ने प्रदेश में अपना निवेश किया है, उनमें से 80 इकाइयों को 210 करोड़ रुपये का इन्सेंटिव प्रदान किया गया है।
…अलग-अलग नीतियों के दायरे में वस्त्र उद्योग के क्षेत्र में अब तक 1000 MOU पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इनमें से 225 ग्राउण्ड ब्रेकिंग के लिए तैयार हैं।
…इन 225 MOU की ग्राउण्ड ब्रेकिंग हो जाने से 6,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा, जिससे राज्य में 50,000 से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।’

‘यूपी में है दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार…’
इसी क्रम में CM Yogi ने आगे कहा कि- ‘…दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार यूपी में है। उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक आबादी वाला राज्य है। …प्रदेश की आबादी के साथ-साथ नेपाल व भूटान देशों और बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, राजस्थान तथा उत्तराखण्ड राज्यों आदि की बड़ी आबादी अपनी आवश्यकताओं के लिए उत्तर प्रदेश पर निर्भर करती है।
…जीवन की तीन महत्वपूर्ण आवश्यकताओं रोटी, कपड़ा और मकान में वस्त्र एक अत्यन्त महत्वपूर्ण आवश्यकता है। …वर्तमान समय के अनुरूप तथा मार्केट की डिमाण्ड के अनुसार PM मित्र पार्क एक ही स्थान पर बुनाई, रंगाई, छपाई, पैकेजिंग तथा डिजाइनिंग आदि की सुविधा प्रदान करेगा।
…उत्तर प्रदेश देश की सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था है। यह PM Modi के विजन के अनुरूप नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के रूप में उभरा है। …आज राज्य की अर्थव्यवस्था देश में नम्बर दो पर है।
…वर्ष 2029 तक प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के विजन पर कार्य किया जा रहा है। …ऐसा अनुमान है कि प्रदेश के स्केल व स्पीड से इस विजन को निर्धारित समय सीमा में प्राप्त कर लिया जाएगा।
…प्रदेश सरकार कार्यक्रम आयोजित कर व निवेशकों को मंच पर बुलाकर उन्हें सम्मानित करती है। …हम केवल औपचारिकता नहीं करते, बल्कि योजनाओं को जमीनी धरातल पर क्रियान्वित करने पर विश्वास करते हैं।
…उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जिसने अपने इन्वेस्टर्स को सर्वाधिक इन्सेंटिव वितरण की कार्यवाही को आगे बढ़ाया है। …प्रदेश सरकार ने जो कहा वह करके दिखाया है।’

‘टेक्सटाइल पार्क संत कंबीर और लेदर पार्क संत रविदास के नाम होंगे…’
CM Yogi आदित्यनाथ ने कहा कि – ‘…PM नरेन्द्र Modi के विजन के अनुरूप भारत को टेक्सटाइल हब के रूप में स्थापित करने के लिए महत्वाकांक्षी, प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एण्ड अपैरल स्कीम (PM मित्र) को आगे बढ़ाया गया है।
…PM मित्र पार्क प्रधानमंत्री जी के 5 एफ विजन ‘फार्म टू फाइबर-टू फैक्ट्री-टू फैशन-टू फॉरेन’ से प्रेरित है। इसके माध्यम से निवेशकों को टेक्सटाइल से सम्बन्धित इंटरनेशनल ब्राण्ड के सृजन का अवसर प्राप्त होगा। दुनिया की मार्केट की मैपिंग कर वहां तक पहुंचना हमारा उद्देश्य होना चाहिए।
…प्रदेश में इस इंटीग्रेटेड पार्क के निर्माण के साथ-साथ इसके एक्सटेंशन के रूप में 10 नए टेक्सटाइल पार्क प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर सन्त कबीर दास के नाम पर बनाए जाएंगे। …इसी क्रम में प्रदेश में सन्त रविदास के नाम पर दो नए लेदर पार्क भी विकसित किए जाएंगे।
…विगत 8 वर्षों में प्रदेश में निवेश के लिए अत्यन्त सकारात्मक वातावरण तैयार किया गया है। उत्तर प्रदेश अलग-अलग सेक्टर से जुड़ी हुईं 33 सेक्टोरियल पॉलिसीज वाला पहला राज्य है। इन्वेस्टर्स की सुविधा हेतु राज्य में सिंगल विण्डो प्लेटफॉर्म निवेश मित्र को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है।

…इसके माध्यम से 500 से अधिक निवेश सम्बन्धी क्लीयरेंस प्रदान किये जा रहे हैं। निवेश सारथी पोर्टल के माध्यम से MOU की मॉनीटरिंग की जा रही है। …विभिन्न क्षेत्रों में NOC के सम्बन्ध में आ रही समस्याओं के कारणों के विषय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ मैं स्वयं भी समीक्षा करता हूं। …इसके पश्चात इन समस्याओं के निवारण का मार्ग प्रशस्त किया जाता है।
…प्रदेश सरकार सिक्स लेन आउटर रिंग रोड से फोरलेन की कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने जा रही है। वर्तमान में प्रदेश में सर्वाधिक एक्सप्रेस-वे हैं। …गंगा एक्सप्रेस-वे बनने के पश्चात देश के 55 फीसदी एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश में होंगे।
…राज्य में रेलवे का सबसे अच्छा नेटवर्क है। देश का पहला इनलैण्ड वॉटर-वे वाराणसी से हल्दिया के बीच प्रारम्भ हो चुका है। …पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ से वाराणसी तक पहुंच चुका है।
…ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे द्वारा लखनऊ से कानपुर तक पहुंचने की सुविधा प्राप्त कर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के माध्यम से पूर्वी बन्दरगाह तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा। …लखनऊ में इण्टरनेशनल एयरपोर्ट पहले से ही प्रारम्भ हो चुका है। आपको इसके माध्यम से कार्गो की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है।
…उत्तर प्रदेश वस्त्र उत्पादन में 13 फीसदी योगदान के साथ देश में तीसरे स्थान पर है। वर्तमान में इसके माध्यम से 20 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त हो रहा है। …इस क्षेत्र में शोध व प्रशिक्षण के लिए NIFT रायबरेली, टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट कानपुर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अपैरल टेक्नोलॉजी वाराणसी आदि संस्थानों की स्थापना की गई है।’