रांचीः फरवरी का महीना प्यार में खोए लोगों के लिए बहुत ही स्पेशल माना जाता है। इस महीने को वेलेंटाईन वीक के रुप में भी जाना जाता है। 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी का तक वेलेंटाईन वीक मनाया जाता है। यह पूरा वेलेंटाईन वीक प्रेमी-प्रेमिका (कपल्स) के लिए बहुत ही खास होता है।
ये भी पढ़ें- डीसी का फर्जी फेसबुक अकाउंट वायरल, केस दर्ज
इजहार-ए-मोहब्बत का दिन होता है प्रपोज डे
7 फरवरी को रोज डे मनाया गया। आज 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जा रहा है। यह दिन पूरे वीक में सबसे खास दिन होता है क्योंकि यह दिन इजहार-ए-मोहब्बत का दिन होता है। इस दिन लवर्स अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करते हैं। कि वो उनसे कितना प्यार करते हैं।
प्रेमी और प्रेमिका करते हैं प्यार का इजहार
इस दिन प्यार की दुनिया में खोए लोग एक दूसरे से अपनी मोहब्बत बयां करते है कि वे उनके लिए कितने खास हैं। इस दिन प्यार में खोए लोग अपने प्रेमी या प्रेमिका से वो तीन मैजिकल शब्द ‘आई लव यू’ सुनने को बेताब रहते हैं।
ये भी पढ़ें- JSSC पेपर लीक मामले की सीबीआई जांंच हो-सांसद संजय सेठ
यह दिन इसलिए भी खास होता है कि यदि अपने प्रेमी या प्रेमिका को प्यार का इजहार नहीं किया तो वे कहीं उनको छोड़ कर चला ना जाए।
अपने प्यार का इजहार करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय लगाते हैं ताकि उनकी पार्टनर उनको ना नहीं बोले। कुछ लोग तो इस दिन को खास बनाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।