Delhi Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये, मामूली रूप से घायलों को एक लाख रुपये मुआवजे देने का ऐलान किया गया है। वहीं घटना को लेकर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भगदड़, ट्रेनों की घोषणा में भ्रम की स्थिति के कारण हुई। यह भ्रम दो ट्रेनों के नाम को लेकर था, जिनका नाम ‘प्रयागराज’ से शुरू होता है।
Highlights
Delhi Stampede: भगदड़ के कारण
जानकारी के अनुसार, प्रयागराज स्पेशल के प्लेटफॉर्म-16 पर आने की घोषणा से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई क्योंकि प्रयागराज एक्सप्रेस पहले से ही प्लेटफॉर्म 14 पर थी। जो लोग प्लेटफॉर्म 14 पर अपनी ट्रेन तक नहीं पहुंच पाए, उन्हें लगा कि उनकी ट्रेन प्लेटफॉर्म 16 पर आ रही है, जिसके कारण भगदड़ मच गई। इसके अलावा, प्रयागराज जाने वाली 4 ट्रेनें थीं, जिनमें से 3 देरी से चल रही थीं, जिससे अप्रत्याशित रूप से भीड़ बढ़ गई।
Delhi Stampede: घटना पर पीएम मोदी ने जताया शोक
घटना पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों। अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं, जो इस भगदड़ से पीड़ित हुए हैं।’
Delhi Stampede: पूर्व सीएम ने दुख प्रकट किया
वहीं घटना पर दिल्ली की पूर्व मुयख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने भी दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, ‘महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में दर्दनाक मौत अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। LNJP अस्पताल पहुँचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। कई लोग घायल भी हैं, जिनका इलाज जारी है। पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हमारे दो विधायक अस्पताल में ही मौजूद हैं। इस हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया, उनके प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं। ईश्वर सभी को यह दुःख सहने की शक्ति दें।’