Gopalganj- समाज सुधार अभियान के तहत गोपलगंज के मिंज स्टेडियम पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कि बिहार में शराबबंदी जारी रहेगी. शराबबंदी को सफल बनाने में जीविका दीदियों की अहम भूमिका है, क्योंकि महिलाओं की मांग पर ही शराबबंदी का निर्णय लिया गया था. शराबबंदी के बावजूद कुछ लोग गड़बड़ कर रहे है. महिलाएं इनके खिलाफ संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद कर सकती है.
गोपलगंज पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश ने इस मौके पर जीविका दीदियों से संवाद स्थापित किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सूबे में पूर्ण नशामुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह की मुक्ति को लेकर समाज सुधार अभियान की शुरुआत की गई है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कई जीविका समूहों को करोड़ों रुपये का चेक भी दिया.
यहां बता दें कि बिहार में शराबबंदी एक अहम मुद्दा बन कर उभरा है. शराबबंदी के बावजूद बिहार के अलग-अलग हिस्सों में जहरीली शराब से अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. जहरीली शराब से मौत के बाद शराबबंदी पर विपक्ष सवाल खड़ा करता रहा है. विपक्ष की मांग शराबंबदी नीति की समीक्षा करने की है. लेकिन मुख्ममंत्री ने अपने बयान में स्पष्ट कर दिया है कि जारी शराबबंदी की नीति में कोई बदलाव नहीं आने वाला.
रिपोर्ट- आशुतोष कुमार