पटना: बिहार में बेख़ौफ़ अपराधी पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद आपराधिक घटनाओं को तो अंजाम दे ही रहे हैं इस बीच माननीय को भी धमकी देने से बाज नहीं आ रहे। बीते दिनों असामजिक तत्वों ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के बाद अब बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है।
यह भी पढ़ें – तेजस्वी ने पहली बार खुल कर तेज प्रताप के संबंध में की बात, कहा वे…
बदमाशों ने उनके एक समर्थक के व्हाट्सएप पर शनिवार की रात मैसेज लिख कर भेजा है कि सम्राट चौधरी को 24 घंटे के अंदर गोली मार दूंगा, सच बोल रहा हूं। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के सुरक्षाकर्मियों के साथ ही पुलिस को भी दी गई है जिसके बाद पुलिस नंबर ट्रेस करने में जुट गई है। पुलिस धमकी भेजे जाने वाले नंबर ट्रेस करने में साइबर सेल की भी मदद ले रही है ताकि जल्द ही बदमाश गिरफ्तार किया जा सके।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें– बिहार में महा जंगलराज है या राक्षस राज? गयाजी की घटना पर तेजस्वी यादव ने…