Witch Hunting Jharkhand: पलामू से गुमला तक अंधविश्वास का कहर, Witch Hunting में दो बुजुर्गों की निर्मम हत्या से झारखंड दहला

झारखंड में अंधविश्वास और Witch Hunting की दो दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आई हैं। पलामू में ओझा की पीट पीटकर हत्या, गुमला में बुजुर्ग महिला की पत्थर से कूचकर हत्या।


Witch Hunting Jharkhand: पलामू के मनातू में ओझा बताकर बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या

मेदिनीनगर: मेदिनीनगर के पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र से अंधविश्वास से जुड़ी एक और सनसनीखेज घटना सामने आई है। धांगरडीह टोला में ओझा गुणी का काम करने वाले 60 वर्षीय फागुनी भुइयां की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को घर से करीब 400 मीटर दूर एक आरोपी के घर के पीछे अर्धनिर्मित मकान में फेंक दिया। सोमवार शाम जैसे ही शव मिलने की सूचना परिजनों को मिली, पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता रविवार को घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। फागुनी भुइयां परिवार के बुजुर्ग और मार्गदर्शक थे। बेटे की आंखों में आंसू और सवाल हैं कि जब पिता ने कोई अपराध नहीं किया, तो उन्हें इतनी बेरहमी से क्यों मारा गया। घटना के बाद से मुख्य आरोपी फरार है।

Witch Hunting Jharkhand:पहले धमकी, फिर अंधविश्वास में ले ली जान

मृतक के पुत्र के अनुसार फागुनी भुइयां झाड़ फूंक और ओझा गुणी का कार्य करते थे। चार महीने पहले गांव के कर्मदेव भुइयां की पत्नी की जंगल में सांप काटने से मौत हो गई थी। इसके बाद कर्मदेव को शक था कि उसकी पत्नी की मौत जादू टोना के कारण हुई है। इसी अंधविश्वास में उसने फागुनी भुइयां को जान से मारने की धमकी दी थी और बाद में घर से बुलाकर उनकी हत्या कर दी गई।

थाना प्रभारी विक्की कुमार ने बताया कि शव आरोपी कर्मदेव के घर के पीछे से बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। यह इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है, जिससे जांच में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।


Key Highlights

  1. पलामू के मनातू में ओझा बताकर 60 वर्षीय बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या

  2. आरोपी के घर के पीछे से बरामद हुआ शव, मुख्य आरोपी फरार

  3. मनातू थाना क्षेत्र में दो साल में अंधविश्वास से जुड़ी पांच हत्याएं

  4. गुमला के चैनपुर में डायन बताकर 65 वर्षीय महिला की पत्थर से हत्या

  5. चैनपुर मामले में तीन नामजद आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए


Witch Hunting Jharkhand:दो साल में पांच हत्याएं, फिर भी नहीं टूट रहा अंधविश्वास

मनातू थाना क्षेत्र में अंधविश्वास और ओझा गुणी के नाम पर लगातार हत्याएं हो रही हैं। थाना प्रभारी के अनुसार पिछले दो वर्षों में इस क्षेत्र में दो पुरुष और तीन महिलाओं की इसी तरह हत्या हो चुकी है। जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद अंधविश्वास का जहर अब भी लोगों की जान ले रहा है।

Witch Hunting Jharkhand:गुमला के चैनपुर में डायन बताकर बुजुर्ग महिला की हत्या

इधर गुमला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के भटोली गांव में भी अंधविश्वास की क्रूरता देखने को मिली। डायन बिसाही के शक में 65 वर्षीय शांति देवी की पत्थर से सिर कूचकर नृशंस हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह गांव की सड़क किनारे खून से लथपथ शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

मृतिका की बहू बिंदिया कुमारी के लिखित आवेदन पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के ही तीन नामजद आरोपियों बालेश्वर रौतिया, लालमोहन रौतिया और धर्मराज रौतिया को गिरफ्तार कर लिया है। मृतिका के दामाद सुरेश रौतिया ने बताया कि रविवार रात करीब आठ बजे तक शांति देवी को सही सलामत देखा गया था। सोमवार सुबह उनका शव सड़क किनारे मिला, सिर पूरी तरह कुचला हुआ था।

चैनपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

 

Highlights

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img