लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही सुपौल डीएम ने कहा ‘हैं तैयार हम’

लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही सुपौल डीएम ने कहा 'हैं तैयार हम'

सुपौल: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आज से विधिवत आचार संहिता लागू हो गई है। डीएम कौशल कुमार ने प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी देते हुए कहा है कि सुपौल लोकसभा के लिए तृतीय चरण में चुनाव होना है। जिसको लेकर 12 अप्रैल को नोटिस जारी किया जाएगा। 19 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किया जाएगा। 20 को नामांकन की संविक्षा की जाएगी। नाम वापस लेने की तिथि 22 अप्रैल तक निर्धारित की गई है। सात मई को मतदान का तिथि निर्धारित किया गया है और मतगणना 4 जून को किया जाएगा।

डीएम कौशल कुमार ने कहा की सुपौल लोकसभा में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। जिसमे पांच विधान सभा सुपौल जिले में और एक विधान सभा मधेपुरा जिले के शामिल हैं। शांतिपूर्ण और स्वच्छ मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तमाम तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है। सुपौल लोकसभा के कुछ मतदान केंद्र कोसी तटबंध के अंदर है। ऐसे में वहां आवागमन को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। बताया गया कि करीब 39 मतदान केंद्र जो कोसी तटबंध के हैं वहां नदी पार कर ईवीएम को भेजा जाएगा। लिहाजा तटबंध के अंदर मतदान केंद्रों पर अलग से तैयारी की गई है।

Loksabha Election 2024 को लेकर आचार संहिता लागू, Supaul, Nawada और Gaya में चुनाव की तैयारियाँ शुरू

 

बताया गया कि Supaul में कुल 1894 मतदान केंद्र हैं। कुल मतदाताओं की संख्यां करीब 19 लाख 17 हजार 809 बताया गया है। जिले में दो डिस्पेच सेंटर बनाए गए हैं। जिसमे एक बीएसएस कॉलेज में रहेगा जबकि दूसरा आईटीआई कॉलेज निर्धारित किया गया है। डीएम कौशल कुमार ने कहा कि सुपौल जिला भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा से सटे होने के कारण सीमावर्ती इलाके में भी चाक चौकस व्यवस्था की गई है। ताकि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराया जा सके।

Supaul से इमरान खान की रिपोर्ट

Also Read : लोकसभा चुनाव को लेकर Supaul District Administration है तैयार, डीएम ने कहा…

Saharsa में वोटिंग के दौरान बुजुर्ग की मौत,गया,नौगछिया,भागलपुर,सुपौल,खगड़िया,नालंदा में हुई वोटिंग

Share with family and friends: