Dhanbad-वर्ष 2021 जाने को है, वर्ष 2022 की तैयारियों में हर कोई जुटा है. पार्क से लेकर सड़कों पर युवाओं की भीड़ जमी है, जमकर खरीददारी हो रही है. युवाओं की भीड़ वॉटर फॉल की उमड़ पड़ी है.
इस बीच भूली बाईपास रोड कोयलांचल सिटी स्थित बबलू मटन शॉप दुकान से अपराधियों ने बुजुर्ग कर्मचारी को अपने कब्जे में लेकर चार बकरा सहित ₹30000 नकद लूट कर साल को अपनी अन्तिम विदाई दी.
भुक्तभोगी दुकानदार का कहना है कि अपराधियों द्वारा पहले दुकान का दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन दरवाजा नहीं खुलने के बाद छत का करकट तोड़कर अपराधियों ने दुकान के अंदर प्रवेश कर कर्मचारी को अपने कब्जे में ले लिया.
अपराधी चार बकरे के साथ ही नगद तीस हजार भी लेकर भी चलते बने. हो-हल्ला सुन कर जागे पड़ोसियों को भी अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर चुप करवा दिया. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस लूट से इलाके में दहशत कायम है.
गुजरते वर्ष के अन्तिम वेला में अपराधियों का यह हौशला पुलिस के सामने एक चुनौती बन कर खड़ा है, यदि अपराध की यही रफ्तार रही तो नव वर्ष पर भी आम लोगों को अपराध से राहत की उम्मीद नहीं बनती दिख रही है.