WJAI का कई स्तर पर विस्तार, जोड़े गए दर्जन भर से अधिक नए सदस्य, दी गई नई जिम्मेदारी

वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आफ इण्डिया (WJAI) का कई स्तरों पर विस्तारकार्यकारिणी की बैठक में सदस्यों को दी गई नई जिम्मेवारियांमधुप मणि पिक्कू राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी बनाए गए, अकबर इमाम कार्यालय सचिव, रविशंकर शर्मा व चन्दन राज राष्ट्रीय संयुक्त सचिव बनाये गएसंस्था में दर्जन भर से अधिक नए सदस्य जोड़े गए

पटना: वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आफ इण्डिया (WJAI) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की विस्तृत बैठक में संगठन का कई स्तरों पर विस्तार किया गया कई सदस्यों को नई जिम्मेवारी दी गई तो, कई नए पद सृजित कर भी सदस्यों को जिम्मेवारी सौंपी गई ताकि संगठन का कार्य सुचारू रूप से चल सके दर्जन भर से अधिक नए सदस्य भी मौके पर ही एसोसिएशन में जोड़े गएWJAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल की अध्यक्षता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ लीना व तकनीकी समिति के अध्यक्ष लव सिंह की मौजूदगी में आज शनिवार को होटल मैत्रेय इन में यह बैठक संपन्न हुई।

यहां लोग चढ़ाते हैं बासी भोजन का प्रसाद, NALANDA के इस मंदिर में जुटती है हजारों श्रद्धालुओं की भीड़

मधुप मणि पिक्कू को राष्ट्रीय सचिव, (बिहार प्रभारी) की जिम्मेदारी दी गई, तो अकबर इमाम को कार्यालय सचिव कीरविशंकर शर्मा व चन्दन राज राष्ट्रीय संयुक्त सचिव बनाये गए कार्यालय सचिव की सहायता के लिए सह सचिव का पद सृजित कर राम बालक रॉय को यह जिम्मेवारी दी गई वही कोषाध्यक्ष की सहायता के लिए सह कोषाध्यक्ष का पद सृजित कर मनोकामना सिंह को यह जिम्मेवारी दी गई रविशंकर शर्मा व चन्दन राज राष्ट्रीय संयुक्त सचिव बनाये गए, जबकि अभिषेक कुमार सिंह को संगठन मंत्री का पद दिया गया संगठन का सतत विस्तार करना इनका प्रुमख कार्य होगा बिहार प्रदेश इकाई में भी विस्तार करते हुए सुमन केशव सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है सुमन केशव सिंह वरिष्ठ पत्रकार के साथ ही नवभारत टाईम्स डिजिटल के बिहार प्रभारी भी हैं उन्हें संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है

WJAI
WJAI का कई स्तर पर विस्तार, जोड़े गए दर्जन भर से अधिक नए सदस्य, दी गई नई जिम्मेदारी

बैठक में अक्टूबर 2023 में आयोजित वेब मीडिया सम्मिट के आय व्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष मंजेश कुमार ने प्रस्तुत किया WJAI की प्रमुख इकाइयाँ वेब जर्नलिस्ट्स स्टैण्डर्ड ऑथॉरिटी (WJSA) व वेब जर्नलिस्ट्स टेक्निकल कमेटी (WJTC) के विस्तार पर भी चर्चा हुई इंजीनियर कुमार मयंक को WJTC में नए सदस्य के तौर पर मनोनीत किया गया WJAI द्वारा नियमित तौर पर वार्षिक समारोह, कार्यशाला, व उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया. नए व पुराने सदस्यों को नए आई कार्ड जारी करना भी सुनिश्चित किया गया

ARARIA में बाल विवाह उन्मूलन को लेकर कार्यशाला आयोजित

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ लीना ने मोहम्मद मंजर सुलेमान, दीपक कुमार, पंकज कुमार, महफूज आलम, मनीष कुमार, अरुण कुमार, सुजीत कुमार, चन्द्र मोहन सिंह समेत सभी नए सदस्यों को संगठन की सदस्यता दिलाई. नये सदस्यों के परिचय के साथ ही बैठक का समापन हुआसंगठन विरोधी गतिविधियों के लिए सूरज कुमार (मनेर) को संस्था से बर्खास्त कर दिया गयामौके पर कोषाध्यक्ष मंजेश कुमार, राष्ट्रीय सचिव विवेक यादव व सूरज कुमार, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मिथिलेश मिश्रा, बिहार प्रदेश अध्यक्ष बालकृष्ण व प्रदेश कोषाध्यक्ष रीता सिंह समेत दर्जनों सदस्य मौजूद रहे

मैट्रिक परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म, रिकॉर्ड समय में कल BIHAR BOARD जारी करेगा रिजल्ट, जानें समय और…

https://www.youtube.com/@22scopebihar/

WJAI
PATNA
WJAI

 

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img