Friday, August 8, 2025

Related Posts

रायपुर में Support Journalism मुहिम के तहत WJAI को मिला सम्मान, संस्था के…

रायपुर: विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर में रायपुर में “Support Journalism ” मुहिम की शुरुआत की गई इस अवसर पर बेहतर पत्रकारिता की उम्मीद सम्मान चयनित पत्रकारों को दिया गया। रायपुर में आयोजित समारोह में वरिष्ठ पत्रकार आसिफ़ इक़बाल तथा प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ परदेसीराम वर्मा के द्वारा विभिन्न पत्रकार संगठनों के अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। प्रदेश में कार्यरत 32 पत्रकार संगठनों के अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। Support Journalism

कार्यक्रम के दूसरे चरण जिसमें पत्रकारिता क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे पत्रकारों, समाचार संस्थानों के प्रमुखों को बेहतर कार्य करने के लिए सम्मान वरिष्ठ पत्रकार आसिफ इकबाल व साहित्यकार परदेशी राम वर्मा के करकमलों से किया गया।
सिविल लाइन स्थित डायोसिस हॉल में शनिवार शाम आयोजित विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के विषय मे सुधीर आज़ाद तम्बोली ने कहा कि वर्तमान समय पत्रकारों के समक्ष चुनौतियों के विरुद्ध पत्रकारिता को समर्थन देकर पत्रकारों के हौसला अफजाई के लिए एक नई पहल सपोर्ट जर्नलिस्म मुहिम की शुरुआत की गई है। Support Journalism

यह भी पढ़ें – Khelo India Youth Games का शानदार आगाज, मनमोहक प्रस्तुतियों ने…

www.supportjournalism.in के माध्यम से पत्रकारिता के लिए पत्रकारों को समर्थन व सहयोग एकत्रित करने व निर्भीक तथा निरपेक्ष जनकल्याणकारी ख़बर बनाने, लिखने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार पी सी रथ ने देश में प्रेस की स्वतंत्रता के मामले में नार्वे के पहले नंबर पर होने तथा भारत का स्थान 151 में होने पर चिंता व्यक्त की। विभिन्न पत्रकार संगठनों के माध्यम से। प्रदेश के कोने कोने तक फैले पत्रकारों तक इन चिंताओं को ले जाने तथा पत्रकारों के हितों के लिए एकजुटता के लिए प्रयास करने की जरूरत बताई।

कार्यक्रम संयोजक रथ ने कहा कि बेहतर पत्रकारिता की उम्मीद सम्मान 2025 से आलोक शुक्ला पहल, उचित शर्मा टीआरपी, देवेंद्र गुप्ता मोर छत्तीसगढ़, WJAI की तरफ से उपाध्यक्ष डॉ माधो सिंह वेबरिपोर्टर डॉट इन, राहुल गोस्वामी स्वतंत्र बोल, उचित शर्मा महासमुंद डायरी, सत्येंद्र सिंह राजपूत फोर्थ आई, दिनेश कुमार सोनी हाइवे क्राइम्स, सैयद सलमा वैदिक, सागर फ़रिकार नवभारत छायाकार व अन्य को सम्मानित किया गया इसके अलावा प्रदेश के पत्रकार संगठनों के अध्यक्ष/महासचिव को भी विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया गया। Support Journalism

यह भी पढ़ें – बिहार में Medal लाने वाले इतने खिलाड़ियों को मिली नौकरी, खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन समारोह में सीएम नीतीश ने….

जिसमें सभी संभागों से पत्रकार शामिल हुए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आसिफ इकबाल ने अपने उद्बोधन में पत्रकारिता के अनुभव के साथ खबर बनाते समय विशेष ध्यान रखने वाले प्रमुख बातों को साझा किया । विशिष्ठ अतिथि परदेशी राम वर्मा ने साहित्य और समाचार पत्रों के रिश्ते पर अपना व्यक्तव्य देते हुए पत्रकारिता में अपनी पहचान बनाने वाले रम्मू श्रीवास्तव, राजनारायण मिश्र जैसे नामी पत्रकारों के साथ अपने अनुभव को साझा किया। Support Journalism 

कार्यक्रम के समापन में आभार व्यक्त करते हुए आलोक शुक्ला ने राष्ट्रीय पत्रकारिता से डिजिटल पत्रकारिता के अपने अनुभव को साझा किया और ऐसे कार्यक्रमो को आज की जरूरत बताया। शनिवार शाम अचानक तेज बारिश और मौसम में बदलाव के बावजूद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दूर दूर से आए पत्रकारों ने भागीदारी की।विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में शिव दत्ता, पुष्पेंद्र सिंह, शुभम वर्मा, अब्दुल शमीम, संस्कार तम्बोली, नितिन लॉरेन्स, अनुपम वर्मा का विशेष योगदान रहा। Support Journalism Support Journalism 

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें–  कोई कहता है MY मेरा तो कोई कहता है पसमांदा मेरा लेकिन…, बिहार में ओवैसी ने तिरंगा साफा बांध…

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe