Kaimur– महिला ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया बच्चा चोरी का आरोप-चैनपुर पीएचसी में
स्वास्थ्य विभाग का एक नया कारनामा सामने आया है.
मामला चैनपुर थाना के ककड़ी कुंडी गाँव की है.
इस गांव की अनिता देवी ने गर्भधारण करने के बाद आगंनबाड़ी केन्द्र पर अपना निबंधन करवाया.
आंगनबाड़ी की ओर से अनिता देवी को बाल विकास परियोजना के तहत दी जानी वाली सभी सुविधायें भी दी गयी,
नियमित टीकाकरण करवाया गया, पोषाहार की ऱाशि भी दी गयी.
इसके बाद नियत समय अनिता देवी ने पांच फरवरी को चैनपुर पीएचसी में प्रसव करवाने गई.
चैनपुर पीएचसी में एक बार फिर से अनिता देवी का निबंधन हुआ और पांच फरवरी को उसने एक बच्चे को जन्म दिया.
लेकिन पीएचसी से नवजात की चोरी कर ली गयी.
नवजात की चोरी पर परिजनों ने हो- हल्ला शुरु कर दिया.
लेकिन पीएचसी प्रबंधन द्वारा नवजात की खोज के बजाय एक अनोखी दलील दी गयी. कहा गया कि महिला
के पास तो बच्चादानी यानी उट्रेस(Uterus) ही नहीं है, फिर बच्चा होने का सवाल कहां से उठता है.
लेकिन प्रशासन के पास इस बात का कोई जवाब नहीं है कि बिना बच्चेदानी की महिला गर्भवती कैसे हो गयी,
आंगनबाड़ी केन्द्र में गर्भवती पंजी में अनिता देवी का नाम कैसे दर्ज किया गया,
गोदभराई की रस्म कैसे पूरी की गयी, आंगनबाड़ी केन्द्र से लेकर पीएचसी तक टीकाकरण कैसे किया गया,
पोषाहार की राशि कैसे दी गयी.
क्या कैमूर स्वास्थ्य विभाग की बगैर गर्भधारण किये ही महिलाओं को गर्भवस्था का सुई और दवाई देता रहता है.
फिलहाल नवजात की मां अनिता देवी और परिजन प्रशासन के न्याय की गुहार लगा रहें है,
आशा कार्यकर्ता सीमा देवी का बयान
आशा कार्यकर्ता सीमा देवी का कहना है कि अनिता देवी ने जब गर्मधारण किया तो आंगनबाड़ी से लेकर
उप स्वास्थ्य केन्द्र तक समय-समय पर निर्धारित टीका दिया गया.
समय पूरा होने पर पीएचसी भी पहुंचाया गया, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया,
लेकिन अब पीएचसी प्रभारी द्वारा कहा जा रहा है कि महिला के पास बच्चेदानी ही नहीं है.
पीएचसी प्रभारी राजनारायण प्रसाद का बयान
इस मामले में चैनपुर पीएचसी प्रभारी राजनारायण प्रसाद का कहना है कि महिला के पास बच्चादानी ही नहीं है,
फिर बच्चा होने और उसके चोरी होने की बात कहां से आती है. इस मामले की जांच भभुआ सदर अस्पताल
में मेडिकल टीम के द्वारा की गयी है, उसकी जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि महिला के पास बच्चा दानी नहीं है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने दिया जांच का आश्वासन
मामले की जानकारी मिलने के बाद केन्द्रीय मंत्री अश्निनी चौबे ने पूरे मामले का जांच करवाने का आश्वासन दिया है.
अब इस मामले की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मामला क्या है?
रिपोर्ट- देवव्रत