ट्रेन पर चढ़ते समय महिला व बच्चा का पैर फिसला, मां की मौत

ट्रेन पर चढ़ते समय महिला व बच्चा का पैर फिसला, मां की मौत

दानापुर : दानापुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या-1 पर शनिवार की दोपहर 12 बजे के आसपास को एक महिला एवं बच्चा ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में गिर गए। जिस क्रम में महिला का पैर फिसल गया और वह गिर गई। जिसमें महिला की ट्रेन से कटकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन साल का बच्चा घायल हो गया। इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 15647 लोकमान्य तिलक में चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। जबकि तीन वर्षीय बच्चा का बायां हाथ कट गया। जिसे आनन-फानन में रेलवे अस्पताल भर्ती कराया गया जिसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। मृतक महिला की पहचान छपरा के रहने वाली गोविंदा राम की 35 वर्षीय पत्नी चांदनी देवी के रूप में किया गया है। महिला का घायल तीन वर्षीय बच्चा राज कुमार है। शव को पोस्टमार्टम करा दिया गया है और इसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है।

यह भी पढ़े : CNG ऑटो पेड़ से टकरायी, एक व्यक्ति की मौत, 4 लोग घायल

यह भी देखें :

अवनीश कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: