औरंगाबाद : औरंगाबाद में एक महिला को डायन की आरोप लगाकर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दिया है। जिससे महिला गम्भीर रूप से जख्मी हो गई है। औरंगाबाद के मदनपुर मे डायन के आरोप लगाकर एक महिला को गांव के कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के बेलवां गांव की है। घटना के बाद जख्मी महिला को परिजनों के द्वारा इलाज हेतु मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज बाहर रेफर कर दिया है। जिसको लेकर दोनों परिवारों के बीच हिंसक तनाव बना हुआ है।
घटना की जानकारी देते हुए जख्मी महिला ने बताया कि गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसको लेकर ही गांव के हरी भुइया, ललन भुइया, मिथिर भुइयां, बजरंगी भुइया और उदित भुइया सहित अन्य लोगों ने डायन का आरोप लगाते हुए जमकर मारपीट कर जख्मी कर दिया है। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही मदनपुर थाना की पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट