Gaya– शेरघाटी अनुमंडल के नई बाजार इलाके के मोरहर नदी से दो दूध मुहें बच्चियों का शव बरामद हुआ है,
दो दो बच्चियों का शव एक साथ मिलते ही इलाके में खलबली मच गयी.
खबर फैलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. इसी बीच भीड़ को कुछ दूर पर बालू के अन्दर एक पड़ी एक महिला पर नजर पड़ी. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में महिला को बालू से बाहर निकाला, उसके चेहरे पर पानी की बौछार की गयी. इसके बाद महिला को होश आयी. होश में आने के बाद महिला ने बतलाया कि उसका नाम देवन्ती देवी है. वह बांके बाजार थाना क्षेत्र के केवाल गांव की रहने वाली है. शुक्रवार को भाई को राखी बांधने के लिए आमस थाना स्थित अपना मायका मोरैनिया गांव जा रही थी.
मोरहर पुल से अपराधियों ने बच्चियों को फेंका
पांच बजे के आसपास वह हमजापुर मोड़ पहुंची. जिस टेम्पो पर आ रही थी, वह खाली हो चुका था.
उसके साथ उसकी दो बेटी ढाई वर्षीय सुषमा और डेढ़ वर्षीय अनिता थी.
टेंपो चालक ने कहा कि इस मोड़ से अब गाड़ी नहीं मिलेगी, हम स्टैंड जा रहे है, वहां छोड़ देंगे.
उसके बाद किसी गाड़ी से चंडीस्थान जा सकती है. हमारे साथ चार पांच लड़के टेंपों पर सवार हुए.
टैंपू को सीधे मोरहर नदी के पास ले जाकर रोक दिया. फिर हमें उतार कर सड़क पार होने को कहा.
जैसे ही सड़क पार करने की कोशिश की तीन चार लड़कों ने पकड़ लिया. दोनों बच्चियों को पुल से नीचे नदी के पानी में फेंक दिया.
फिर हमें लेकर चल दिये. उसके बाद सभी ने मेरे साथ दुराचार किया.
उसके बाद हमें कोई होश नहीं है. उनलोगों ने मुझे भी बालू में दबाकर गाड़ दिया.
सुबह शौच पर गये लोगों ने देखा बच्चियों का शव
सुबह में शौच करने आए लोगों ने हमें बाहर निकाला. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.
थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि मृत बच्चियों का शव पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया गया है.
महिला का इलाज चल रहा है. मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है.
महिला के भाई प्रमोद मंडल एवं महाबली मंडल ने कहना है कि
उनकी बहन और बहनोई में आपसी विवाद हुआ था.
जिसके कारण वह घर से मायके चली जा रही थी. इसी बीच यह दर्दनाक घटना हुई है.
रिपोर्ट- रंजन
तिरंगा यात्रा के दौरान गाय के हमले में घायल हुए गुजरात सीएम नितिन पटेल