Monday, September 29, 2025

Latest News

Related Posts

गाजियाबाद में घर में आग लगने से 3 बच्चों संग जिंदा जली महिला, मौत

डिजिटल डेस्क :  गाजियाबाद में घर में आग लगने से 3 बच्चों संग जिंदा जली महिला, मौत। के गाजियाबाद जिले के लोनी में दर्दनाक हादसा हुआ है। एक घर में आग लगने से तीन बच्चों समेत चार की मौत हो गई जबकि दो अन्य झुलस गए हैं। परिवार में चार मौत होने से कोहराम मच गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लोनी कोतवाली क्षेत्र के कंचन पार्क कॉलोनी में रविवार सुबह करीब 6 बजे मकान की दूसरी मंजिल में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से तीन बच्चे जीशान, अयान, शान और महिला गुलबाहर की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पति, पत्नी और बेटे ने पड़ोसी के यहां कूदकर बचाई जान

मौके से मिली जानकारी के मुताबिक, इस भीषण आग के दौरान शाहनवाज, शाहनवाज की पत्नी आयशा, शाहनवाज के बेटे जान ने पड़ोसी की छत से कूद कर जान बचाई।बताया जा रहा है बीते शनिवार रात पीड़ित परिवार के सभी लोग मकान की चौथी मंजिल में दो अलग-अलग कमरों में सोए थे। रविवार की सुबह अचानक दूसरी – तीसरी मंजिल में आग लग गई।
आग लगने पर पूरे मकान में धुआं फैल गया। धुआं फैलने पर शाहनवाज, शाहनवाज की पत्नी आयशा, शाहनवाज के बेटे जान ने पड़ोसी की छत से कूद कर जान बचाई। बाकी परिवार के सदस्य अंदर फंस गए। इस पर दोनों भाई फिर वापस अंदर घुसने का प्रयास करने लगे। आग चौथी मंजिल तक पहुंच चुकी था।
गाजियाबाद के लोनी में हुए भीषण कांड के बाद मौके का मुआयना करतीं अधिकारी।
गाजियाबाद के लोनी में हुए भीषण कांड के बाद मौके का मुआयना करतीं अधिकारी।

दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के बाद शवों को निकाला बाहर तो मचा कोहराम

शोर शराबा होने पर आसपास के लोग जमा हो गए। उन्होंने परिवार के लोगों के साथ मिलकर पानी डालकर आग बुझाने का काम शुरू किया।  कुछ देर बाद पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस और अग्निशमन विभाग के टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने पानी डालकर आग बुझाने का काम शुरू किया।
गाजियाबाद के लोनी अग्निकांड में मृत बच्चों की फाइल फोटो
गाजियाबाद के लोनी अग्निकांड में मृत बच्चों की फाइल फोटो
करीब एक घंटे बाद  दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने घर के अंदर फंसे बच्चे और महिला को बाहर निकाला तो मौके पर कोहराम मच गया। परिवारवाले और जुटी पड़ोस की महिलाएं बिलखने लगीं। आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल सका है।
गाजियाबा में भीषण अग्निकांड  का दृश्य।
गाजियाबा में भीषण अग्निकांड का दृश्य।

मूल रूप से मेरठ का निवासी है पीड़ित परिवार…

सूचना पाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरंभिक पूछताछ में सामने आया है कि मूल रूप से मवाना मेरठ के रहने वाले शाहनवाज और शमशाद लोनी के कंचन पार्क कॉलोनी में करीब 30 साल से रह रहे हैं। दोनों भाई सिलाई का काम करते हैं।
गाजियाबाद के लोनी अग्निकांड में मृत गुलबहार की फाइल फोटो
गाजियाबाद के लोनी अग्निकांड में मृत गुलबहार की फाइल फोटो
शाहनवाज के परिवार में पत्नी गुलबहार दो बच्चे जीशान और अयान हैं। शमशाद के परिवार में उसकी पत्नी आयशा और दो बच्चे शान और जान हैं।यह सभी आठ लोग चार मंजिल के मकान में रहते हैं। घटना की सूचना मिलने पर डीसीपी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
बताया गया कि इस हादसे में जान पुत्र शमशाद (4), आयशा पत्नी शमशाद (30) घायल हैं जबकि गुलबहार पत्नी शाहनवाज (32), शान पुत्र शमशाद (8), जीशान पुत्र शाहनवाज (7), और अयान पुत्र शाहनवाज (4) की मौत हो गई है।
145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe