औरंगाबाद : रफीगंज प्रखंड के नीमा चतुर्भुज गांव में सोनकली देवी मिट्टी के दीवार गिर जाने से घायल हो गई थी जिसे इलाज के लिए गया जाने के दौरान मौत हो गई. बता दें कि मिट्टी के दीवार गिरने से महिला चपेट में आ गई थी जिसे ग्रामीणों ने रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. जहां डॉ शशि कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल रेफर कर दिया.
ग्रामीण अजय कुमार सिंह ने बताया कि सोनकली देवी के पति मुकेश रिकीयासन दिल्ली में रहकर काम करते हैं, दीपावली आते देख घायल अपने घर की साफ सफाई कर रही थी. इसी बीच मिट्टी से बना दीवाल इसके ऊपर गिर गया जिससे यह घायल हो गए. प्राथमिक उपचार कर रहे डॉ शशि कुमार ने बताया कि घायल की हालत चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार कर गया मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया था जिसकी गया जाने के दौरान रास्ते मे ही मौत हो गई.
रिपोर्ट : दीनानाथ
केरल के पूर्व राज्यपाल ने औरंगाबाद के पीएचसी का किया निरीक्षण