फुलवारीशरीफ : राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ के जानीपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर में एक महिला की हत्या कर दी गई है। मृत महिला का की पहचान मुरादपुर के रहने वाले स्व. शंभू पासवान की पत्नी शोभा देवी बताया जाता है। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह हुई और घर में चीत्कार मच गाय। हत्या का शक मृतका की बेटी नेहा कुमारी ने अपने मौसा पर शक जताते हुए बताया है कि हमारे मौसा हमेशा आया करते थे और मम्मी के साथ ही रहते थे।
पैसे की विवाद को लेकर मौसा ने हमारी मम्मी की हत्या कर फरार हो गए – मृतका की बेटी
मृतका की बेटी ने कहा कि पैसे की विवाद को लेकर सोमवार की रात में मौसा ने हमारी मम्मी की हत्या कर फरार हो गए। कब फरार हुए यह नहीं बता सकते लेकिन रात्रि में वह आए थे। घटना की जानकारी के बाद जानीपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस दौरान फुलवारीशरीफ डीएसपी-2 दीपक कुमार भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं। फिलहाल फॉरेंसिक जांच टीम को बुलाया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़े : गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में एनकाउंटर, STF ने 2 अपराधियों को मारी गोली
पृथ्वी कुमार की रिपोर्ट
Highlights