समस्तीपुर : बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है जहां कल्याणपुर थाना क्षेत्र से हत्या की बड़ी घटना सामने आ रही है। जहां परतापुर गांव में एक महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई है। महिला को किसी धारदार हथियार से बड़ी बेहरमी से काट दिया गया है। घटना को उसके ही देवर ने अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया था, लेकिन ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
महिला से उसका देवर का पैसे को लेकर विवाद हुआ था
घटना को लेकर बताया जाता है कि महिला से उसका देवर का पैसे को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद गुस्से में देवर ने उस पर धारदार हथियार लेकर हमला शुरू कर दिया। जिसमें महिला के गर्दन सहित कई अंग टुकड़े में बंट गए। घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। काफी संख्या में आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए हैं। कई थानों की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुटी है। एफएसएल की टीम को जांच के लिए घटनास्थल पर बुलाया गया है। पुलिस ने महिला की लाश को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़े : अवैध हथियार सप्लायर गिरोह का पर्दाफाश, हथियार, जिंदा कारतूस के साथ 10 अपराधी गिरफ्तार
यह भी देखें :
आलोक कुमार की रिपोर्ट
Highlights

