Delivery के लिए आई महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल में मचाया बवाल

Delivery

पूर्वी चंपारण: पूर्वी चंपारण के चकिया अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसव के लिए आई महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजन लापरवाही का आरोप लगा कर बवाल करना शुरू कर दिया। मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मामले की सूचना पा कर मौके पहुंच कर पुलिस ने बवाल कर रहे परिजनों को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतिका की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वृन्दावन निवासी रंजू देवी के रूप में की गई। मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने के बाद उसे अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां उसका प्रसव हुआ और उसने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। प्रसव के बाद महिला को रक्तस्त्राव होने लगा और फिर उसकी मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्स्कों पर लापरवाही का आरोप लगाया।

वहीं अस्पताल उपाधीक्षक डॉ चंदन कुमार ने बताया कि शिशु के जन्म के कुछ देर बाद प्रसूता की तबियत बिगड़ने लगी। इस दौरान चिकित्स्क के दल ने इमरजेंसी जीवन रक्षक उपकरण और औषधि के साथ बचाने का प्रयास किया लेकिन महिला को नहीं बचाया जा सका और उसकी मौत हो गई।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Purnea पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, कहा…

मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट

Delivery Delivery

Delivery

Share with family and friends: