सिमडेगा: तीज पर्व के मौके पर सिमडेगा थाना परिसर स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में महिलाओं ने सोलह सिंगार करते हुए अपने पति की लंबी आयु की कामना को लेकर विधि विधान के साथ भगवान भोलेनाथ एवं मां पार्वती का पूजन किया. इस मौके पर मंदिर के पुजारी सोमनाथ मिश्र के द्वारा सभी प्रकार के पूजन विधि संपन्न कराई. पुजारी ने बताया कि तीज पर्व करने से पति की लंबी आयु के साथ-साथ परिवार में बाल बच्चे आदि सुख समृद्धि बनी रहती है. जिसको लेकर 18 वर्षों से लगातार सामूहिक रूप से मंदिर में यह पूजन कराया जाता है.