जमशेदपुरः करिश्मा कुदरत का! जी हां हम बात कर रहे हैं. कदमा स्थित श्री श्री हनुमान मंदिर के प्रांगण में एक पेड़ है. जिससे लगातार पानी टपक रहा है. मंदिर प्रांगण पहले मिट्टी की थी. जिस कारण कभी किसी ने ध्यान नहीं दिया था कि पेड़ से पानी टपक रहा है. लेकिन एक हफ्ता पहले जब मंदिर प्रांगण में जमीन में सीमेंट का फ्लोर बनकर तैयार हो गया. जिसके बाद मंदिर प्रांगण में ऑटो स्टैंड के ड्राइवर का ध्यान इस पेड़ पर पड़ा.
करिश्मा कुदरत का – पेड़ को देखने पहुंच रहे लोग
जमशेदपुर में बारिश नहीं हुई है. इसके बावजूद इस पेड़ से लगातार पानी गिर रही है. वहीं पेड़ के पत्तों पर बर्फ के जैसी आकृति बनी हुई है. जिससे पानी टिप टिप कर गिर रहा है. लोग इस पेड़ को देखने मंदिर परिसर पहुंच रहे हैं. यह नजारा देखकर लोगों का कहना है कि इसी को कहते हैं कुदरत का करिश्मा. इस मामले पर वन अधिकारियों ने कहा कि- इस मामले पर फिलहाल कुछ नहीं कह सकते.
रिपोर्टः लाला जबीन