पटना : लालू के खिलाफ प्रदर्शन – राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कल यानी मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार पर विवादस्पद बयान दे दिया था। इसके बाद बिहार की राजनीति गरम हो गई। कल दिन भर सत्ता पक्ष के लोग लालू यादव पर हमलावर हो गए थे। जनता दल यूनाइटेड (JDU) की महिला प्रकोष्ठ की नेत्रियों ने आज यानी बुधवार को जमकर राजद और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
Highlights
लालू के खिलाफ प्रदर्शन :
जदयू नेत्रियों का कहना है कि जिस तरह से हमारे अभिभावक स्वरूप बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपमानित किया और उनके खिलाफ और संसदीय शब्दों का प्रयोग किया या कहीं से भी क्षमा योग्य नहीं है। लालू यादव को इसके लिए नीतीश कुमार से हीं नहीं बल्कि पूरे बिहार की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। यदि लालू प्रसाद यादव माफी नहीं मांगते हैं तो लगातार हम लोगों का प्रदर्शन जारी रहेगा।
यह भी पढ़े : मंत्री अशोक का लालू पर तीखा हमला, कहा- महिलाओं का किया है अपमान, मांगें माफी
यह भी देखें :
महीप राज की रिपोर्ट