Nawada अग्निकांड में मांझी ने कोर्ट को ठहरा दिया दोषी, तेजस्वी पर कहा…

Nawada

नवादा: नवादा अग्निकांड के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के लिए रविवार को केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी साथ ही केंद्रीय मंत्री ने स्थानीय प्रशासन पर ही अपना भड़ास निकाला और आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन सच्चाई छुपाने की कोशिश कर रही है।

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात की और कहा और कहा कि प्रशासन के लोगों ने वास्तविकता को छुपाया है। उन्होंने कोर्ट पर भी हमला किया और कहा कि मामला 24 वर्षों से कोर्ट में है लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई। यही वजह है कि आज इतनी बड़ी घटना हुई। उन्होंने कहा कि यहां से महादलितों को भगाने के लिए बहुत दिनों से कार्रवाई हो रही है। 24 वर्षों से यह मामला कोर्ट में है लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई।

अगर इस मामले में कोर्ट पहले ही सुनवाई कर फैसला दे देता तो शायद आज इतनी बड़ी घटना नहीं घटती। वहीं विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बारे में सवाल करने पर उन्होंने कहा कि नवादा के वारसलीगंज में फिर से ऐसी घटनाएं घट सकती है और इसका कारण है कि यहां 70 प्रतिशत जमीन पर राजद के लोगों का कब्जा है। इस पुरे मामले में राजद के लोगों का हाथ है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-      CM ने दरगाह हजरत शाह जलाल शहीद रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर चादरपोशी की

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Nawada Nawada Nawada

Nawada

Share with family and friends: