हम पार्टी के कार्यालय में मनाया गया महिला दिवस ओर होली मिलन समारोह

हम पार्टी के कार्यालय में मनाया गया महिला दिवस ओर होली मिलन समारोह

पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री संतोष सुमन के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय में महिला दिवस और होली मिलन समारोह भी मनाया गया। बता दें कि होली मिलन समारोह के अध्यक्षता कर रही पार्टी के महिला मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति मांझी ने कहा कि आज महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ी है लेकिन और भी सशक्त होनी चाहिए।

इसके साथ ही साथ पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि 50 फीसदी महिलाओं को आरक्षण मिलना चाहिए। इसके लिए लोकसभा, विधानसभा या राज्यसभा हो सभी जगहों पर सीट सुनिश्चित होनी चाहिए। क्योंकि महिला की प्राथमिकता सबसे पहले आती है। चाहे वह ग्रंथ में हो चाहे वह धरातल पर हो। पहले माता सीता का नाम आता है उसके बाद ही राम का नाम आता है। इसलिए महिला के प्राथमिकता मिलनी चाहिए। वहीं सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि हमें कोई कंफ्यूजन नहीं है, सीट शेयरिंग जल्द हो जाएगी। बता दें कि इस अवसर पर पूर्व विधायक अनिल सिंह और अन्य विधायक के साथ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें।

विवेक रंजन की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: