बेगूसराय : बेगूसराय में एक मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर मनोकामना मंदिर के समीप की है। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सुक्कन टोला विशनपुर निवासी शत्रुघ्न महतो उर्फ लाटो महतो के 25 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद लोगों ने सड़क जामकर जमकर हंगामा किया।
Highlights
मजदूर की हत्या के बाद लोगो में काफी आक्रोश
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे। तब तक लोगों ने सूचना देने वाले को पकड़ लिया था। नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए युवक को हिरासत में लेकर ले जाने का प्रयास किया तो भीड़ ने उसे पुलिस गाड़ी से खींचने का प्रयास किया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। घटना के बाद परिजनों में जहां कोहराम मचा हुआ है। वहीं लोगों में काफी आक्रोश है।
मनोकामना मंदिर के समीप प्रवीण की हत्या करके फेंक दिया गया – पड़ोसी चाचा अजय महतो
मृतक के पड़ोसी चाचा अजय महतो ने बताया कि सूचना मिली कि मनोकामना मंदिर के समीप प्रवीण की हत्या करके फेंक दिया गया है। प्रवीण को गांव के ही दबंग गोपाल महतो काम करने के लिए बुलाकर ले गया और काम नहीं करने पर उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी। मौत से पहले उसने बहन को सभी आरोपी का नाम बताया और कहा कि कि लोहे के रॉड और लाठी-डंडे से मारा गया है। गोपाल, चंदन, रंजन, गोलू और नीरज आदि ने मिलकर पीट-पीटकर हत्या कर दिया है। वह लोग रात में बाउंड्री करने के लिए एक दिन पहले भी बुलाया था। प्रवीण नहीं गया तो फिर आज एक लड़का बुलाकर ले गया और हत्या कर दी।
यह भी देखें :
पुलिस करण नाम के युवक को किया गिरफ्तार, जांच जारी – सदर-1 डीएसपी सुबोध कुमार
सदर-1 डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि प्रवीण कुमार की हत्या उनके मोहल्ले के लोगों द्वारा ही पीट-पीटकर दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। इस मामले में करण कुमार नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस टीम पर हमले जैसी कोई बात नहीं है। फिलहाल पुलिस पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : 10 लाख नहीं मिला तो अपहरणकर्ताओं ने कर दी छात्र की निर्मम हत्या
अजय शास्त्री की रिपोर्ट