Friday, September 26, 2025

Related Posts

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: नीरज चोपड़ा ने 84.85 मीटर थ्रो के साथ फाइनल में बनाई जगह

Desk. भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर अपनी शानदार फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। बुधवार को खेले गए क्वालिफाइंग राउंड में उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 84.85 मीटर का भाला फेंककर सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

नीरज चोपड़ा का पहला थ्रो ही रहा निर्णायक

इस बार का क्वालिफिकेशन मार्क 84.50 मीटर रखा गया था, जिसे नीरज ने पहले ही थ्रो में पार कर लिया। खास बात यह रही कि नीरज चोपड़ा अपने ग्रुप के इकलौते ऐसे एथलीट रहे जिन्होंने पहले ही प्रयास में फाइनल का टिकट कटा लिया। उनके ग्रुप ए में वेबर, वाल्कोट, वाडलेज और सचिन यादव जैसे एथलीट शामिल थे।

फाइनल में भारत-पाक का हो सकता है मुकाबला

अब सभी की नजरें गुरुवार को होने वाले फाइनल मुकाबले पर हैं, जहां नीरज चोपड़ा का आमना-सामना पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम से हो सकता है। यह मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि यह पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद पहली बार होगा जब दोनों दिग्गज एक ही मंच पर उतरेंगे।

पिछले रिकॉर्ड्स क्या कहते हैं?

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 (हंगरी) में 88.17 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था। वहीं अरशद नदीम इस बार डिफेंडिंग ओलंपिक चैंपियन के रूप में मैदान में उतरेंगे। वहीं नीरज के पास वर्ल्ड चैंपियन बनने का अनुभव है, जबकि अरशद के पास ओलंपिक गोल्ड का तमगा। दोनों ही एथलीटों की पर्सनल बेस्ट थ्रो 90 मीटर के आसपास है, लेकिन मौजूदा फॉर्म के लिहाज से मुकाबला काफी कांटे का माना जा रहा है।

क्या फिर दिखेगा ‘नो हैंडशेक’ विवाद?

एक और चर्चा का विषय यह भी है कि क्या नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम फाइनल मुकाबले के दौरान हाथ मिलाएंगे या नहीं? दरअसल, हाल ही में हुए एशिया कप 2025 के भारत-पाक मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। ऐसे में टोक्यो में होने वाला यह संभावित आमना-सामना खेल भावना और कूटनीतिक नजरिए से भी अहम माना जा रहा है।

कौन-कौन से एथलीट क्वालिफाइंग में?

  • ग्रुप A: नीरज चोपड़ा, वेबर, वाल्कोट, वाडलेज, सचिन यादव
  • ग्रुप B: अरशद नदीम, पीटर्स, येगो, दा सिल्वा, रोहित यादव, यशवीर सिंह, रमेश थरंगा पथिरगे (श्रीलंका)
142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe