रांची: रांची लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार संजय सेठ ने आज अपना नामांकन कर दिया है। इंडी गठबंधन की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार यशस्विनी सहाय 6 मई को अपना नामांकन दाखिल करेगी.
इस नामांकन कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के अलावा सरकार में शामिल कई मंत्रियों के शामिल होने के साथ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पार्टी विधायक दल नेता आलमगीर आलम और कई विधायक शामिल होंगे.