Thursday, July 10, 2025

Latest News

Related Posts

योग कोई राजनीति नहीं, जनस्वास्थ्य का मंत्र है योग दिवस पर बोले मंत्री बन्ना गुप्ता

रांची: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर झारखंड की राजधानी रांची में योग के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। शहर के विभिन्न मैदानों, पार्कों और स्कूलों में सुबह से ही विशेष योग सत्रों का आयोजन हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया।

राज्य सरकार द्वारा आयोजित मुख्य कार्यक्रम में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भाग लिया और योग दिवस की सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “कोविड महामारी के बाद लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आई है, जिसे योग के माध्यम से फिर से बढ़ाया जा सकता है। आज पूरा विश्व योग से लाभान्वित हो रहा है। यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बल्कि जनस्वास्थ्य का मजबूत माध्यम है।”

मंत्री बन्ना गुप्ता ने योग के प्रचार-प्रसार को राजनीतिक चश्मे से न देखने की अपील करते हुए कहा कि यह मायने नहीं रखता कि प्रधानमंत्री कहां योग कर रहे हैं, बल्कि असली बात यह है कि आम जनता योग करे और स्वस्थ जीवन अपनाए। उन्होंने कहा कि योग कोई प्रदर्शन की चीज नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि और शरीर-मन की सन्तुलन प्रक्रिया है।

अपने निजी अनुभव साझा करते हुए मंत्री ने बताया कि वे भी समय की कमी के कारण नियमित रूप से केवल कुछ ही आसन और मुद्राएं कर पाते हैं, लेकिन इसका भी उन्हें लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि योग का प्रभाव केवल शरीर तक सीमित नहीं है, यह मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत उपयोगी है।

राजधानी रांची के कई विद्यालयों, पार्कों और सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित योग शिविरों में लोगों ने सामूहिक रूप से भाग लिया। बच्चों, महिलाओं, सरकारी कर्मियों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक ने इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और ‘योग करें, निरोग रहें’ के संदेश को आत्मसात किया।