Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

शाहजहांपुर में होली के रंग योग के संग कार्यक्रम में योग साधकों किया धमाल

शाहजहांपुर : शाहजहांपुर में होली के रंग योग के संग कार्यक्रम में योग साधकों किया धमाल। यूपी के शाहजहांपुर में योग साधकों ने ‘होली के रंग योग के संग’ कार्यक्रम में जमकर धमाल किया।

बृहस्पतिवार को आर्य महिला डिग्री कॉलेज का प्रांगण शानदार होली के गीतों, ढोलक की थापों और नृत्य की मोहक थिरकन का गवाह बना। इसमें सभी प्रतिभागी योग साधकों ने पूरे उल्लास के साथ भाग लिया।

यह पूरा आयोजन योग विज्ञान संस्थान की शाहजहांपुर जिला इकाई के तत्वावधान में किया गया। इस “होली के रंग- योग के संग” कार्यक्रम में योग साधकों ने पूरे आनन्द व उल्लास के साथ होली का पर्व मनाया।

नगर आयुक्त ने किया रंगोत्सव का शुभारंभ

‘होली के रंग योग के संग’ कार्यक्रम शुभारम्भ नगर आयुक्त डॉ बिपिन कुमार मिश्र और भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा पर अबीर गुलाल व पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत गीता त्रिवेदी के द्वारा गणेश वंदना से की गई।

शाहजहांपुर में होलिका दहन से पहले रंगोत्सव मनाते योग साधक।
शाहजहांपुर में होलिका दहन से पहले रंगोत्सव मनाते योग साधक।

फिर योग साधिकाओं ने “होली खेलें रघुवीरा अवध में”, “रंग बरसे भीगे चुनर वाली”, “होली आई रे कन्हाई” आदि गीतों पर जमकर ठुमके लगाए। स्वागत सम्बोधन प्रधान डॉ अवधेश मणि त्रिपाठी द्वारा दिया गया ।

संचालन करते हुए कवि डॉ इन्दु अजनबी ने होली पर राधा रानी की व्यथा को ऐसे सुनाया- “बहुत उदास, अकेली सी बृज की छोरी है। तुम्हारे रंग बिना, राधिका ये कोरी है। मैं जो रोई तो तेरी, बाँसुरी भी रोयेगी, अब तो आ जाओ कन्हैया कि आज होरी है।।”

शाहजहांपुर में होलिका दहन से पहले रंगोत्सव मनाते योग साधक।
शाहजहांपुर में होलिका दहन से पहले रंगोत्सव मनाते योग साधक।

योग साधकों ने एकदूसरे पर जमकर उड़ाए गुलाल

आर्य महिला डिग्री कॉलेज परिसर में आयोजित इस ‘होली के रंग योग के संग’ कार्यक्रम प्रतिभागी योग साधकों ने गीत-संगीत के बीच अलग-अलग रंगों के गुलाल एक-दूसरे पर जमकर उड़ाए। इस दौरान प्रतिभागी साधक पूरे होली की मस्ती में डुबे दिखे।

आखिर में सभी ने सभी ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के संयोजन में ज़िला महिला योग प्रमुख ज्योति गुप्ता, केन्द्र प्रमुख राजेश दीक्षित, ललित मोहन, गीता पांडेय, डॉ सारिका अग्रवाल, सौरभ गोयल, तेजवीर गुप्ता कुसुम मिश्रा व अर्चना जौहरी का विशेष सहयोग रहा।

शाहजहांपुर में होलिका दहन से पहले रंगोत्सव मनाते योग साधक।
शाहजहांपुर में होलिका दहन से पहले रंगोत्सव मनाते योग साधक।

ॐ की मधुर ध्वनि के साथ शुरू हुए आयोजन में प्रमुख रूप उपप्रधान जीसी मिश्रा, शिवा सक्सेना, डॉ एसके मिश्रा, नरेश चन्द्र त्यागी, संध्या गुप्ता, मिथिलेश त्यागी, रचना चांदना, अर्चना दीक्षित, बिपिन रस्तोगी, ललित मोहन, राकेश मिश्रा, मधु सक्सेना, प्रमोद पाण्डेय, सुनीता गुप्ता, आलोक दुबे, आशाराम गुप्ता, अनीता शुक्ला, अनामिका अवस्थी, कौशल शुक्ला , लीना सागर, निशा बरनवाल, स्वतंत्र रस्तोगी, डॉ राजेन्द्र कुशवाहा, जवाहर लाल रस्तोगी, सौरभ गोयल, सरोज कश्यप, विनोद कुमार सिंह, राजवीर यादव, प्रमोद पांडेय, रजनी यादव, सावित्री, नीरज सागर, उषा कश्यप, उमा सक्सेना, अनामिका मिश्रा, सुमन सिंह, ललिता यादव, विजय तुली, शालू यादव व मनमोहन त्रिपाठी समेत अनेक साधक साधिकाएं उपस्थित रहे।

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe