योगी पहुंचे AURANGABAD, कहा ‘हमने हर वादा निभाया, मोदी की है गारंटी’

AURANGABAD

Aurangabad : औरंगाबाद से एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ औरंगाबाद पहुंचे। औरंगाबाद के रतनुआ खेल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने एनडीए के समर्थन में मतदान करने की लोगों से अपील की। इस दौरान वे परिवारवाद पर जबरदस्त रूप से हमलावर दिखे और कहा कि एक परिवार बिहार में है और दूसरा परिवार उत्तर प्रदेश में जिसके लिए परिवार के आगे कुछ है ही नहीं।

यह भी पढ़ें – उपेंद्र कुशवाहा को खुद से ज्यादा भरोसा है PM मोदी के नाम पर, पवन सिंह के मामले में कहा…

यूपी बिहार का रिश्ता आदिकाल से है। यूपी राम की जन्मभूमि है तो बिहार माता सीता की। इस वजह से दोनों ही प्रदेश में घनिष्ठ संबंध है। उन्होंने लोगों से लालू परिवार से सावधान रहने के लिए कहते हुए कहा कि मैं उत्तर प्रदेश में करीब 7 वर्षों से सरकार चला रहा हूं लेकिन एक भी दंगा फसाद नहीं हुआ और यह मोदी की गारंटी है कि हमारे शासन में दंगा फसाद नहीं होगा। एक तरफ हमने राम मंदिर बनवाया तो दूसरी तरफ माफियाओं का खात्मा किया।

AURANGABAD

यह भी पढ़ें – पटना के PARAS HMRI अस्पताल पर बड़ी कार्रवाई, सीजीएचएस पैनल से हुआ बाहर

उन्होंने लोगों से अपील की कि औरंगाबाद सीट पर सुशील सिंह विजयी बनाएं ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत हो सके और फिर नरेंद्र मोदी की सरकार में देश विकास की नई ऊंचाइयों को छू सके। कार्यक्रम की शुरुआत में औरंगाबाद से भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत अंगवस्त्र और सूर्य मंदिर का प्रतीक चिह्न देकर किया।

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

Aurangabad की जनता की पसंद कौन, क्यों कहा मोदी के नाम पर जीतते है लेकिन कोई विकास नहीं, इस बार..

AURANGABAD

AURANGABAD

AURANGABAD

Share with family and friends: