रांचीः आज पूरे देशभर में लोकसभा के दूसरे चरण का चुनाव होने वाला है। इसको लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने देश को एक अहम संदेश देते हुए सोशल मीडिया ट्वीटर (एक्स) पर एक वीडियो जारी किया है।

ये भी पढ़ें-Giridih-गैस सिलेंडर में तेज ब्लास्ट, 5 झुलसे, गंभीर स्थिति में……
राहुल गांधी ने कहा कि आज लोकसभा के ऐतिहासिक चुनाव का दूसरा चरण है। आज आप देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे हैं।
आने वाली सरकार हिन्दुस्तानियों की या फिर अरबपतियों की – राहुल गांधी
आगे उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक चुनाव में आपका एक वोट तय करेगा कि आने वाली अगली सरकार 140 करोड़ हिन्दुस्तानियों की होगी या फिर चंद अरबपतियों की।

ये भी पढ़ें-चतरा से एनडीए प्रत्याशी कालीचरण आज करेंगे Nomination……
आगे उन्होंने देशक के तमाम जनता से अपील की है कि देश का हर नागरिक घर से बाहर निकले और संविधान का सिपाही बनते हुए लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करें।
Highlights
















