Friday, August 29, 2025

Related Posts

तुम मुझे Rent दो, मैं तुम्हे बिल दूंगा, तीसरी बार कटी TMBU की बिजली…

भागलपुर: बिहार के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में शुमार भागलपुर में स्थित तिलकामांझी विश्वविद्यालय का बिजली विभाग के साथ पूर्व से चल रहा खटपट एक बार फिर सामने आया है। बिजली विभाग ने विश्वविद्यालय की बिजली काट दी है। विश्वविद्यालय की बिजली कट जाने से प्रशासनिक भवन समेत सभी विभागों में बिजली ठप पड़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग ने विश्वविद्यालय प्रशासन को 15.10 करोड़ रूपये का बिजली बिल थमाया है इसके साथ ही बिजली काट दी। Rent  Rent 

Rent और बिजली बिल का मामला कोर्ट में

बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने पिछले कई वर्षों से बिजली बिल नहीं जमा किया है। मामले में तिलकामांझी विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मी जबरदस्ती कर रहे हैं। पहले से ही यह मामला कोर्ट में लंबित है। नाथनगर पॉवर सब स्टेशन विश्वविद्यालय की जमीन पर है। बिजली विभाग हमें पिछले 30 वर्षों का जमीन का रेंट दे उसके बाद हम बिजली बिल जमा करेंगे। बीते डेढ़ वर्ष में बिजली विभाग ने तीसरी बार विश्वविद्यालय की बिजली काटी है। Rent Rent 

यह भी पढ़ें – Bhagalpur में हथियारबंद अपराधियों ने जबरन काट लिया फसल, पुलिस के सारे दावे फेल…

बिजली बिल और जमीन के किराये का मामला कोर्ट में लंबित है और इस बीच में बिजली विभाग ने विश्वविद्यालय की बिजली एक बार फिर काट दी है जिसकी वजह से सभी विभागों, पुस्तकालय में अँधेरा छा गया है। बिजली विभाग ने परीक्षा के समय में बिजली काटी है जो कि बहुत ही दुर्भाग्य की बात है। वहीं मामले में बिजली विभाग के कर्मियों ने कैमरा के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया जबकि बिना कैमरा के कहा कि विभागीय आदेश के बाद विश्वविद्यालय की बिजली काटी गई है। वहीं अधिक्षण अभियंता ने भागलपुर से बाहर होने की बात कह कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   Bihar में बाढ़ बन जायेगा भूतकाल, अब माता सीता की बारी, लालू राबड़ी पर भी बरसे अमित शाह

भागलपुर से राजीव ठाकुर की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe