Ranchi : आज दिनांक 02 जुलाई 2025 को युवा आजसू के प्रदेश संयोजक अजीत कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात कर झारखंड में शिक्षा व्यवस्था और विशेष रूप से खुला विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया।
प्रतिनिधिमंडल द्वारा महामहिम राज्यपाल के समक्ष निम्नलिखित प्रमुख मांगें रखी गईं:
1. रांची विश्वविद्यालय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति शीघ्र की जाए।
2. राज्य के चार विश्वविद्यालयों में प्रो-वीसी (प्रो-वाइस चांसलर) की नियुक्ति अविलंब की जाए।
3. सभी विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव शीघ्र कराने हेतु कुलपतियों को निर्देशित किया जाए।
4. सभी छात्रों के लिए सामूहिक बीमा योजना शुरू की जाए।
5. राज्य के सभी कॉलेजों में बस सेवा आरंभ की जाए।
6. छात्र संख्या के अनुपात में शिक्षकों की भारी कमी को अविलंब दूर किया जाए।
7. रांची विश्वविद्यालय का नाम डॉ. रामदयाल मुंडा विश्वविद्यालय किया जाए तथा इसे केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने हेतु भारत सरकार से अनुशंसा की जाए।
8. खुला विश्वविद्यालय के लिए स्थायी भवन का निर्माण कराया जाए।
9. खुला विश्वविद्यालय में ₹2 करोड़ की लागत से डिजिटल स्टूडियो का निर्माण बिना टेंडर के किया जा रहा है, जिसकी जांच कराई जाए।
10. विश्वविद्यालय में किताबों की खरीद में करोड़ों रुपये की अनियमितता की गई है।
11. ब्लैकलिस्टेड कंपनियों को GEM पोर्टल के माध्यम से टेंडर दिए जा रहे हैं।
12. खुला विश्वविद्यालय का वर्षवार लेखा-जोखा सार्वजनिक किया जाए।
13. खुला विश्वविद्यालय के लिए रांची के अनगड़ा में जमीन उपलब्ध कराई गई है फिर भी रेंट की जगह पर 2 करोड़ अनुमानित दर से डिजिटल स्टूडियो बनाई जा रही है जो की सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग हो रहा है।
14. खुला विश्वविद्यालय में ई लाइब्रेरी खोला गया पर अभी तक छात्राओं से इस्तेमाल नहीं कराया गया और ना ही इसका सर्वर चालू है।
15. ऑपरेटर और एलडीसी में चयन प्रक्रिया के लिए परीक्षा होती है और दोनों परीक्षा एक ही दिन और एक ही समय में होता है पर उसमें एक अभ्यर्थी दोनों चयन प्रक्रिया के परीक्षा में पास हो जाता है इस पर जांच कराई जाए।
16. खुला विश्वविद्यालय के द्वारा 150 स्टडी सेंटर खोला गया है और वह स्टडी सेंटर कैफे लाइब्रेरी और दुकान में चलाया जा रहा है इसकी भी जांच हो।
17. खुला विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय के कार्यकाल की जांच की जाय।
इन बिंदुओं के अलावा भी कई अन्य छात्रहित के मुद्दों पर महामहिम राज्यपाल को ध्यानाकर्षित कराया गया। इस अवसर पर युवा आजसू के प्रदेश संयोजक चेतन प्रकाश, उज्ज्वल महतो, दीपक महतो, आलिया सिंह, मनीष कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
मदन सिंह की रिपोर्ट–