23.6 C
Jharkhand
Tuesday, October 3, 2023

Greivance Redressal

spot_img

Fraud : क्राउड फंडिंग के नाम पर युवक ने किया करोड़ों रुपए की ठगी

औरंगाबाद : करोड़ों रुपए की ठगी – औरंगाबाद शहर में महिलाओं से 90 करोड़ कमाई की झांसा देकर क्राउड

फंडिंग के नाम पर युवक ने करोड़ों रुपए की ठगी किया। जिसका सनसनीखेज मामला उस वक्त सामने आया। जहां

महिलाओं ने चिट फंड कम्पनी के संचालक सिकंदर को बंधक बनाकर एसपी से मिलने सम्हारणालय पहुंची। जहां एसपी

और एसडीपीओ से मुलाकात नहीं हो सकी। जिसके बाद भीड़ से ही किसी ने 112 नम्बर पर कॉल कर दिया और बताया

कि हमलोगो ने एक जालसाज ठग को पकड़े है। जिसने ऑनलाइन मार्केट के नाम पर भोली भाली जनता की गाढ़ी कमाई

की ठगी कर ली है।

करोड़ों रुपए की ठगी

सूचना पर पुलिस अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर शिकायत के आलोक में संस्था के सिकंदर कुमार को गिरफ्तार

कर पूछताछ हेतु टाउन थाना ले गया है। जबकि क्राउड फंडिंग के संचालक सिकंदर से बात किया गया तो उसने बताया

कि अमेरिकन कंपनी एनडीएस फ्लड क्लब नाम की पेपरलेस कंपनी है। जिसमें 2100 रुपए ऑनलाइन भुगतान कर टीम

बनाई जाती है और निर्धारित टीम बनने के बाद जमाकर्ता को 22 डॉलर का भुगतान किया जाता है। उनके द्वारा कई लोगों

को ऑनलाइन भुगतान भी किया गया है। अब डॉलर के चेंज होने से थोड़ी परेशानियां आई और उन्ही परेशानियों को दूर

करने के लिए आज सबों को बुलाया गया था। लेकिन इनलोगों के द्वारा मुझे बंधक बनाकर मेरी मोबाइल छीन ली गई और

स्कूटी भी जब्त कर लिया गया। फिलहाल संचालक को हिरासत में लेकर पुलिस थाने में पूछताछ कर रही है।

करोड़ों रुपए की ठगी

इधर, ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने बताया कि ज्यादा कमाने का झांसा देकर सिकंदर द्वारा करोड़ों रुपए आईडी

बनाने के नाम पर लिया गया था। लेकिन वे अब अपने वायदे से मुकर रहे है। जिन लोगों की आईडी बनी भी है उन्हे

फायदा नहीं हुआ। जिसके कारण जो भी लोग पैसा लगाया था अब वो सभी लोग हमलोगो से पैसा वापस मांग रहा है। नहीं

देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा। स्थिति यह हो गई है हमलोग डर से अपनी स्कूटी को भी एक कमरे में बंद कर

दी हूं नहीं तो वो लोग छीनने की लगातार धमकी दे रहे है। मोबाइल और बाइक संचालक ने मेंबर जोड़ने के एवज में दिया

था पर उसकी किस्ती के मैसेज बार बार आ रहा है।

हमलोग गरीब है और इतनी किस्त कहां से भरेंगे। इन सारी समस्याओं को लेकर जब बात करना चाहते थे तो उनसे

मुलाकात ही नहीं होती थी। लेकिन महिलाएं ने उसे कार्यालय के समीप ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है।

अब यह देखना लाजमी होगा कि आखिर औरंगाबाद पुलिस कहा तक लोगों को न्याय दिला पाती है या हवा हवाई बनकर

दब जाती है। यह तो आने वाला वक्त बताएगा।

https://22scope.com/aurangabad-districts-top-10-vehicle-robber-guddu-rajvanshi-arrested/

दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles