बीते दिनों GAYA के चाकंद थाना क्षेत्र में बरामद एक शव के मामले में है सामने। वीडियो में मारपीट का है फुटेज। चोरी के शक में मारपीट की जताई जा रही आशंका। मारपीट से हुई मौत के बाद शव को फेंका। एक गिरफ्तार।
गया: GAYA में बीते दिनों लावारिस हालत में एक युवक के शव बरामदगी मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। हालांकि इस खबर को हत्या मामले की उद्भेदन से जोड़ कर भी देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि मामले में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक कबाड़ी की दुकान में एक युवक को बंद कर उसकी पिटाई की जा रही है और पिटाई के बाद जब युवक की मौत हो गई तो फिर उसे एक पिकअप में डाल कर दूसरे जगह पर ले जाकर शव फेंक दिया। पुलिस ने मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी की है जिससे अभी पूछताछ कर रही है। शव GAYA के चंदौती और चाकंद थाना के सीमावर्ती गांव बलना से बरामद की गई थी।
GAYA पुलिस ने महज 12 घंटे में दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा, कराया जायेगा स्पीडी ट्रायल
चोरी के शक में कबाड़ी की दुकान में बंद कर युवक युवक की पिटाई
मामले में एक वीडियो सामने आया है, जिसके बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया है। जानकारी के अनुसार चोरी के शक में कबाड़ी दुकान में युवक के साथ मारपीट की गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई हो गई। पुलिस ने मामले में एक की गिरफ्तारी कर ली है, वहीं अन्य की तलाश जारी है। बताया जा रहा है, कि मौत हो जाने के बाद युवक के शव को पिकअप वाहन में लोड कर दूसरे गांव में ले जाकर फेंक दिया गया था।
GAYA में सम्राट चौधरी पर कुमार सर्वजीत ने साधा निशाना, कहा ‘ खुद के पिता को….’
मृतक कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला था
मृतक की पहचान कोतवाली थाना अंतर्गत इकबाल नगर कर्बला के रहने वाले मोहम्मद सज्जाद के रूप में की गई थी। परिजनों के अनुसार सज्जाद मंगलवार से घर नहीं आया था, उसकी तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में बुधवार को किसी तरह जानकारी मिली कि उसके बेटे का शव चाकंद थाना अंतर्गत बलना गांव के समीप बधार के पास फेंक हुआ है। शव मिलने की सूचना के बाद पूरे परिवार का बुरा हाल हो गया।
वही, बाद में पता चला कि उसे GAYA-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित चंदौती थाना अंतर्गत महिला खाप गांव के समीप कबाड़ी की दुकान में पीटा गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने बताया कि इसका वीडियो मिला है। इधर, इस घटना का कारण चोरी के शक में सज्जाद की पिटाई किया जाना बताया जा रहा है।
पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
मामले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की टीम हरकत में आ गई है। चाकन्द थाना की पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद अरमान की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार आरोपी मोहनपुर थाना के इटवा गांव का रहने वाला है। वही, अन्य की तलाश पुलिस कर रही है। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वालों में कुछ और लोग शामिल थे। पुलिस अन्य की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
इस बार गया के लोग औरंगाबाद में नहीं बल्कि अपने ही मतदान केंद्र पर वोट करेंगे
चाकन्द थाना क्षेत्र से मिली थी लाश
इस संबंध में विधि व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया कि बीते दिन चाकंद थाना क्षेत्र से एक युवक का शव बरामद किया गया था। बाद में युवक की पहचान कर ली गई थी। अब मामले में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मारपीट की घटना का फुटेज है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मोहम्मद अरमान की गिरफ्तारी की है। अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
GAYA से आशीष कुमार की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/
GAYA
GAYA
GAYA
GAYA
GAYA
GAYA
Highlights
















