पाकुड़ः पाकुड़ शहर के जाने-माने पत्थर व्यवसायी अली अकबर के पुत्र अजहर इस्लाम युवा समाजसेवी ने साबित कर दिया हैं की समाज सेवा करने वाले की कोई जाति कोई धर्म नहीं होती। अगर आपके दिल में समाज सेवा करने की जज्बा हो तो फिर आपके लिए जाति मायने नहीं रह जाती है।
ऐसा ही कुछ कर दिखाया है पाकुड़ के युवा चर्चित समाजसेवी अजहर इस्लाम ने। दरअसल पाकुड़ हीरानंदनपुर में बनने वाले जगन्नाथ मंदिर निर्माण कार्य में लगने वाले सम्पूर्ण छड़ की जिम्मेदारी युवा समाजसेवी अजहर इस्लाम ने उठा लिया है। मंदिर कार्य में लगने वाले संपूर्ण छड़ का जिम्मा उठाकर उन्होंने एक अनोखी मिसाल कायम की है।
मंदिर निर्माण का सम्पूर्ण छड़ देगें अजहर इस्लाम
समाज में जातिवाद के प्रति नफरत फैलाने वालों के मुंह पर इन्होंने ताला जड़ दिया है। आपको बता दें कि पाकुड़ सदर प्रखंड के हीरानंदनपुर के जगन्नाथ मंदिर के पुजारी गोपीनाथ गोपाल दास और हीरानंदनपुर के ग्रामीण समाजसेवी अजहर इस्लाम के पास पहुंचे और अजहर इस्लाम से मंदिर निर्माण में हो रही कठिनाई के बारे में बताया।
ये भी पढ़ें-बेटे से प्रताड़ित पिता ने जायदाद से किया बेदखल
इस दौरान अजहर इस्लाम ने मंदिर के निर्माण कार्य में लगने वाली सम्पूर्ण छड़ देने की बात कही। वहीं अजहर इस्लाम का कहना है की धार्मिक कार्यों में लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभानी चाहिए।